Bollywood Iconic Pairs: मोहित सूरी की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ इस वक्त यूथ के जुबान पर चढ़ी हुई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ है। यही नहीं लोगों को अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी इतनी ज्यादा पसंद आ रही है कि उन्हें रियल लाइफ कपल का टैग तक देना शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर दोनों की फ्रेश जोड़ी को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही 5 फ्रेश जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने फैंस के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी।
आदित्य रॉय कपूर-श्रद्धा कपूर
मोहित सूरी की फिल्म ‘आशिकी 2’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से आदित्य ने बॉलीवुड में कदम रखा था। दोनों की आइकॉनिक जोड़ी ने स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग और केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल छू लिया था।
ऋतिक रोशन-अमीषा पटेल
साल 2000 में राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज हुई थी जिसने रातों-रात फैंस को दीवाना बना दिया था। फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था। इसके गाने आज भी लोगों के दिल में बसे हुए हैं।
आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा
करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की जोड़ी भी उस वक्त सेंसेशन रही थी। वैसे तो फिल्म में वरुण धवन भी थे लेकिन आलिया और सिद्धार्थ को फैंस ने बेशुमार प्यार दिया था। दोनों ने रियल लाइफ कुछ वक्त तक डेट भी किया था।
टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन
साल 2014 में टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आई थीं। दोनों ही जोड़ी कमाल की लगी थी और देखते ही देखते ये बाॅलीवुड की रील लाइफ आइकॉनिक जोड़ी बन गई थी।
जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में वह ईशान खट्टर के साथ नजर आई थीं। ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Shaan R Grover? जिन्होंने Saiyaara में Aneet Padda को दिया ‘प्यार में धोखा’