---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

200 करोड़ कमा चुकी Saiyaara ने कितनी फिल्मों को छोड़ा पीछे, कौन-कौन रही आगे?

Saiyaara Beat Bollywood Movies: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना कब्जा जमाए हुए बैठी है। इस फिल्म ने कितनी फिल्मों को पीछे छोड़ा है और किससे ये खुद पीछे है? आइए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jul 27, 2025 06:41
Saiyaara
'सैयारा' ने कितनी फिल्मों को छोड़ा पीछे। Photo Credit- Social Media

Saiyaara Beat Bollywood Movies: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा का जलवा बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म नॉन हॉलीडे पर तो धाकड़ कलेक्शन कर ही रही थी। इसने अपने दूसरे वीकेंड पर शनिवार को भी ताबड़तोड़ कमाई कर दिखाई है। आलम ये है कि लेटेस्ट रिलीज पवन कल्याण की फिल्म हरी हारा वीरा मल्लू भी सैयारा की आंधी के आगे टिक नहीं सकी है। आज हम आपको बताएंगे कि 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी मोहित सूरी की सैयारा ने 2025 में रिलीज हुई किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है और किस फिल्म से पीछे रह गई है।

सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा को 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 9 दिन बाद भी इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के दिल और दिमाग से नहीं उतर रहा है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने अपने दूसरे वीकेंड में शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 26.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसी के साथ सैयारा ने कुल 217.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

---विज्ञापन---

सैयारा ने कितनी फिल्मों को छोड़ा पीछे?

इस साल 2025 में जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें बड़े बजट वाली अधिकतर फिल्मों को अहान पांडे की सैयारा ने धूल चटा दी है। ये कारनामा फिल्म ने सिर्फ 9 दिनों में कर दिखाया है। अजय देवगन की रेड 2 (171 करोड़), अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 (110 करोड़), सनी देओल की जाट (88 करोड़), सलमान खान की सिकंदर (110 करोड़), अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 (143 करोड़) और स्काई फोर्स (112 करोड़) के ऑल टाइम इंडियन कलेक्शन को सैयारा ने तोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Saiyaara के नाम एक और रिकॉर्ड हुआ दर्ज, पुष्पा 2-एनिमल के बाद कर दिखाया ये कारनामा

ये फिल्म है सैयारा से आगे

सैयारा का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स सिर्फ 9 दिन के हिसाब से काबिल-ए-तारीफ रहा है। हालांकि ये फिल्म एक फिल्म से अभी तक पीछे है और उसका रिकॉर्ड तोड़ना सैयारा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। ये फिल्म विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ है, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 610 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘छावा’ 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

First published on: Jul 27, 2025 06:41 AM

संबंधित खबरें