Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर पिछली रात उनके घर पर हमला हुआ। एक्टर अपने घर पर थे और कोई चोर अंदर घुस आया और जब एक्टर का उससे सामना हुआ तो उस अज्ञात शख्स ने सैफ पर चाकू से 6 वार कर दिए। इस दौरान एक्टर को कई गंभीर चोटें आई हैं। चाकू का 2.5 इंच का एक टुकड़ा तो सैफ की रीढ़ की हड्डी में ही रह गया था, जिसे सर्जरी करके निकाला गया है। इसके अलावा एक्टर के उलटे हाथ और गर्दन पर प्लास्टिक सर्जरी करके उनके जख्मों का इलाज किया गया है। हालांकि, अब एक्टर पहले से बेहतर और रिकवर कर रहे हैं।
महिला केयर टेकर भी हमले में घायल
इस हमले में सिर्फ सैफ ही जख्मी नहीं हुए, बल्कि उनके साथ एक और शख्स को चोट आई है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिससे पता चला है कि देर रात घर पर हुए इस हमले में एक्टर के अलावा उनके घर पर काम करने वाली एक और महिला घायल हुई है। सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर काम करने वाली एक महिला केयर टेकर भी इस हमले का शिकार हुई हैं। वीडियो में महिला के एक हाथ पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सैफ को बचाते हुए हाथ पर आया जख्म
महिला केयर टेकर की कलाई पर बैंडेज दिख रहा है और अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी इसी हमले में घायल हुई होंगी। हालांकि, अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि ये चोट उन्हें तभी आई थी, जब सैफ अली खान पर अटैक हुआ था। लेकिन अब इस महिला के हाथ पर बैंडेज देखकर लोग भी उनकी वफादारी की तारीफ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि खान परिवार को बचाते हुए ये महिला खुद को जख्मी करवा बैठी।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan को लग्जरी गाड़ियां छोड़ बेटे Ibrahim ऑटो से क्यों ले गए अस्पताल? खून से लथपथ थे एक्टर
हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने
दूसरी तरफ अब सैफ पर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। घर की सीढ़ियों से उतरते हुए हमलावर का चेहरा रिवील हो गया है। वो शख्स घर में लगे CCTV कैमरे में देखता हुआ स्पॉट हो गया और अब उसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि रात करीब ढाई बजे सैफ अली खान के घर पर ये शख्स घुस आया था। अब पुलिस की 10 टीम मिलकर इस मामले की तहकीकात कर रही है।