Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही सैफ चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन सैफ पर हुए हमला मामले में कोई ना कोई अपडेट सामने आता रहता है। पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच अब सैफ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में हुए हमले से पहले भी सैफ पर हमला हो चुका है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’
दरअसल, बात आज की नहीं बल्कि सालों पहले की है, जब फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ आई थी। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें सैफ खुद इस किस्से के बारे में बता रहे हैं। वीडियो में सैफ कह रहे हैं कि ये बात सच भी है और झूठी भी। लोगों का कहना था कि मैंने कुछ किया। ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के प्रीमियर के बाद झगड़ा हुआ था।
नाइट क्लब में झगड़ा
वीडियो में सैफ कह रहे हैं कि प्रीमियर के बाद मैं और मेरे दोस्त एक नाइट क्लब में गए थे और वहां दो लड़कियां मुझसे पूछ रही थी कि हमारे साथ डांस करो। बहुत देर तक ये चलता रहा और फिर मैंने कहा कि हम ये नहीं कर सकते और हमें अकेला छोड़ दो। उनके बॉयफ्रेंड साथ में थे और मैंने उनसे कहा कि यार आप प्लीज इन्हें संभाल लो। इस वक्त हमें किसी से बात नहीं करनी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
यू हैव आ मिलियन डॉलर फेस
सैफ ने आगे कहा कि उन्हें ये अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कहा कि आपका ये चेहरा बहुत अच्छा है, यू हैव आ मिलियन डॉलर फेस और मैं इसे खराब कर दूंगा। आपका चेहरा बहुत अच्छा है और मैं इसे बिगाड़ दूंगा और उसने मुझे यहां मार दिया। इसके बाद सैफ ने कहा कि वो इस मामले को बढ़ाना नहीं चाहते थे और इसलिए उन्होंने कोई शिकायत भी नहीं की।
16 जनवरी 2025 की रात सैफ पर हुआ हमला
सैफ ने कहा कि मैं इस मामले को पब्लिसिटी नहीं देना चाहता था, लेकिन अगर लोग मेरे बारे में कुछ भी कहेंगे तो मैं उनको समझा सकता हूं। गौरतलब है कि हाल ही में सैफ अली खान पर हमला हुआ है। इसके बाद ही सैफ का ये सालों पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। बीती 16 जनवरी की रात को सैफ के घर में एक बदमाश कथित तौर पर चोरी के इरादे से घुस गया था। इस दौरान जब सैफ ने उसे रोकना चाहा, तो बदमाश ने सैफ पर हमला कर दिया और वो घायल हो गए। हालांकि, सैफ अब ठीक हैं और घर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Sana Khan ने अपने दूसरे बच्चे का नाम किया रिवील, देखें एक्ट्रेस का क्यूट पोस्ट