---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sana Khan ने अपने दूसरे बच्चे का नाम किया रिवील, देखें एक्ट्रेस का क्यूट पोस्ट

Sana Khan, Saiyad Hasan Jamil: अभिनेत्री सना खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है। इसके लिए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि सना ने अपने दूसरे बेटे का क्या नाम रखा है?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jan 25, 2025 17:43
Sana Khan, Saiyad Hasan Jamil
Sana Khan, Saiyad Hasan Jamil

Sana Khan, Saiyad Hasan Jamil: अभिनेत्री सना खान कुछ ही दिनों पहले अपने दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच अब सना ने अपने दूसरे बच्चे का नाम भी रिवील कर दिया है। आइए जानते हैं कि सना ने अपने दूसरे बेटे का क्या नाम रखा है?

सना ने दूसरे बच्चे का नाम किया रिवील

दरअसल, कुछ ही देर पहले सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे का नाम रिवील करते हुए एक मोशन वीडियो शेयर किया है। सना खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम ‘सैयद हसन जमील’ रखा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही सना का पोस्ट सामने आया, तो वायरल हो गया और लोगों ने सना को खूब बधाइयां देनी शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

फिल्मी दुनिया से दूर हैं सना

गौरतलब है कि सना खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उन्होंने कई कमाल की फिल्मों में काम किया है, लेकिन अब वो इंडस्ट्री से दूर हैं। भले ही सना एक्टिंग से दूर हैं लेकिन अक्सर वो लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। सना खान सात जनवरी को अपने दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। सना खान की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2020 में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। बता दें कि सना ने बिजनेसमैन और मौलाना अनस सैयद से निकाह किया है।

फिल्मों और टीवी में किया काम

इसके अलावा अगर सना और अनस के पहले बच्चे की बात करें तो कपल को पहले भी एक बेटा हुआ था, जिसका नाम तारिक जमील है। गौरतलब है कि सना इंडस्ट्री की बेहद जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं, ऐसे में उनका अपना एक फैनबेस है और लोग उन्हें खूब पसंद भी करते हैं। हालांकि, अब सना फिल्मों से दूर हैं, तो जाहिर है कि फैंस उन्हें पर्दे पर मिस भी करते हैं। अपने करियर में सना ने फिल्मों के अलावा टीवी और एड्स में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें- Chhaava ही नहीं इन फिल्मों की रिलीज से पहले भी हुआ विवाद, सड़कों पर उतरे थे लोग

First published on: Jan 25, 2025 05:23 PM

संबंधित खबरें