---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

58 की उम्र में Ronit Roy ने फिर लिए सात फेरे, मंडप में दुल्हन को किया Kiss

Ronit Roy Wedding: रोनित की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह को खास बनाने के लिए 20वीं सालगिरह पर पत्‍नी नीलम सिंह के साथ दोबारा फेरे लिए हैं।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Dec 26, 2023 12:39
Ronit Roy Wedding
image credit: social media

Ronit Roy Wedding: बॉलीवुड में इन दिनों शादी का दौर चल रहा है। दो दिन पहले अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान से निकाह कबूल किया है। उनकी शादी की खबरें और तस्वीरों का दौर अभी थमा भी नहीं था कि अब रोनित रॉय की शादी (Ronit Roy Wedding) की खबर आ गई है। रोनित रॉय संग उनकी पत्नी की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पत्‍नी नीलम सिंह के साथ शादी की 20वीं सालगिरह पर रोनित ने दोबारा सात फेरे लिए हैं। कपल ने इस खास मौके पर गोवा के एक मंदिर में फिर से एक-दूसरे को वरमाला डाली, अग्‍न‍ि के सात फेरे लिए और एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं।

फेरों के बाद किया किस

---विज्ञापन---

रोनित की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह को खास बनाने के लिए ऐसा किया है। कपल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसमें दोनों बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। कपल ने न सिर्फ सात फेरे लिए बल्कि मंडप में ही दोनों रोमांटिक भी हो गए और एक-दूसरे को किस किया। जिसकी फोटोज सामने आई हैं। दोनों अपनी शादी के वक्त बहुत प्यारे लग रहे थे। इस खास मौके पर उनका 16 साल का बेटा अगस्त्य भी मौजूद था।

यह भी पढ़ें: निकाह के बाद रोमांटिक हुए Arbaaz-Shura, एक-दूजे को किया Kiss

शादी में दिखी बंगाली रीति-रिवाज की झलक

बता दें कि रोनित रॉय हिंदी के साथ-साथ बंगाली फिल्मों के भी एक्टर हैं। ऐसे में उनकी शादी की झलक में बंगाली रीति-रिवाज भी देखने को मिले हैं। शादी में बंगाली शादी की रीति शुभो दृष्टि भी शामिल है। इस दौरान लाल जोड़े में सजी नीलम पर्दे से रोनित का चेहरा देखने की कोशिश करती हैं और पीछे खड़े सभी लोग हंसने लगते हैं। रोनित ने इस खास मौके पर सफेद शेरवानी और लाल दुपट्टा कैरी किया था, वहीं नीलम लाल रंग के डिजाइनर सूट में नजर आईं। लोगों को कपल के शादी की सालगिरह मनाने का तरीका बहुत पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया पर मिले बधाई संदेश

भाग्यश्री समेत कई सितारों ने कपल को बधाई दी साथ ही उनके इस तरीके से सालगिरह मनाने के तरीके की भी सराहना की। बता दें कि रोनित रॉय की पहली पत्नी का नाम जोआना था। रोनित और जोआना की बेटी का नाम ओना है। कपल ने शादी के कुछ समय के बाद निजी कारणों के चलते अलग होने का फैसला लिया था।

First published on: Dec 26, 2023 12:38 PM

संबंधित खबरें