---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मुझे पैनिक अटैक आते थे’, आरजे महवश ने निजी जिंदगी का खोला राज

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महवश ने अपने टूटे रिश्ते पर बात की है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि कैसे प्यार में मिले धोखे ने उन्हें पूरी तरह से बीमार बना दिया था।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 3, 2025 21:30
RJ Mahvash on Broken Relationship
RJ Mahvash on Broken Relationship

सोशल मीडिया और रेडियो जगत में अपनी पहचान बनाने वाली आरजे महवश ने हाल ही में अपने निजी जीवन से जुड़े कुछ राज शेयर किए हैं। एक पॉडकास्ट के दौरान महवश ने बताया कि किस तरह प्यार में धोखा मिलने से उनका आत्मविश्वास टूट गया और कैसे परिवार भी इस दर्द को समझ नहीं पाता। उन्होंने कहा कि ब्रेकअप के बाद इंसान खुद पर शक करने लगता है, मानो उसमें कोई कमी रह गई हो। क्रिकेटर चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महवश ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।

आरजे महवश ने टूटे रिश्ते को लेकर की बात

महवश ने अपने बीते दर्दनाक अनुभवों का जिक्र करते हुए बताया कि उनका बहुत बुरा दौर भी रहा है, जब उन्हें पैनिक अटैक्स की समस्या ने घेर लिया था। ऐसे दौर में उन्होंने कई बार चुप रहकर सब कुछ सहा, पर आखिरकार उन घटनाओं ने उन्हें ये एहसास दिला दिया कि रिश्तों में धोखा सिर्फ बाहरी नहीं, बल्कि अंदरूनी ताकत को भी चुनौती देता है। महवश ने कहा कि वो उन रिश्तों में विश्वास नहीं करती, जिनमें सिर्फ थोड़े समय का साथ निभाने की उम्मीद होती है।

---विज्ञापन---

आरजे महवश को प्यार में मिला धोखा 

महवश के खुलासों में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब उन्होंने बताया कि उनकी जिन्दगी में प्यार का सफर शुरू से ही आसान नहीं रहा। 19 साल की उम्र में उनकी सगाई हुई थी, पर 21 साल की उम्र में उन्होंने उस रिश्ते को खत्म कर दिया। छोटे शहर अलीगढ़ में पली-बढ़ी पारंपरिक सोच ने हमेशा उन्हें एक अच्छे जीवन साथी की खोज की ओर इंस्पायर किया, लेकिन उनके अनुभवों ने इस सोच में दरार डाल दी। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा तीसरी बार धोखा खाने के बाद, इंसान खुद को बदलने का सोचता है और अपनी पहचान को फिर से ढालने की कोशिश करता है।

---विज्ञापन---

युजवेंद्र चहल संग डेटिंग खबरों को नकारा

इन दर्द भरे अनुभवों के बीच महवश ने हाल ही में चर्चित क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जुड़ी डेटिंग अफवाहों को भी साफ कर दिया है। युवा के साथ अपने पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह सिंगल हूं और आज के दौर में डेटिंग का कॉन्सेप्ट मुझे समझ नहीं आता।’ महवश ने इस बात पर जोर दिया कि वो कैजुअल डेटिंग में विश्वास नहीं रखतीं। उनका मानना है कि अगर डेटिंग की जाए तो वह भी उस व्यक्ति के साथ हो, जिससे भविष्य में शादी करने की योजना बनाई जा सके। बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म ‘धूम’ का हवाला देते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे उस इंसान की तरह हैं, जो बाइक पर बैठते ही अपनी पत्नी और बच्चों की कल्पना करने लग जाता है।

यह भी पढ़ें: सुरों के जादूगर हरिहरन के वो 10 यादगार गीत, जो आज भी चीर देते हैं दिल!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 03, 2025 09:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें