---विज्ञापन---

Bigg Boss की टीवी पर फिर होगी वापसी, कब और कहां देखने को मिलेगा Nikki Tamboli वाला सीजन?

Bigg Boss Marathi Season 5: बिग बॉस को लेकर गुड न्यूज आई है। ये शो टीवी पर कुछ ही दिनों में दोबारा दस्तक देने वाला है। अब ये शो कहां, कब और कितने बजे आएगा? वो जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 2, 2025 19:11
Share :
Bigg Boss Marathi Season 5
Bigg Boss Marathi Season 5 File Photo

Bigg Boss Marathi Season 5: बिग बॉस फैंस के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही बिग बॉस टीवी पर वापसी करने जा रहा है। आप सोच रहे होंगे कि अभी तो बिग बॉस सीजन 18 खत्म हुआ है। दूसरी तरफ ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को लेकर चर्चा चल रही है। अब ओटीटी तो जिओ सिनेमा पर आएगा, तो इतनी जल्दी बिग बॉस की वापसी कैसे हो सकती है, वो भी टीवी पर? तो आपको बता दें, बात तो एक दम सच है कि कुछ ही दिनों में बिग बॉस टीवी पर फिर से लौट रहा है, लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट है।

‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ कब से होगा दोबारा टेलीकास्ट?

दरअसल, हिंदी बिग बॉस नहीं, बल्कि मराठी बिग बॉस की टीवी पर वापसी हो रही है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ होस्ट करते हुए नजर आए थे। मराठी का ये सीजन अब तक का सबसे पॉपुलर सीजन रहा है। छप्परफाड़ TRP की वजह से इस सीजन को टीवी पर दोबारा टेलीकास्ट किया जा रहा है। इसी महीने से आप इस शो को एक बार फिर देख सकेंगे और खुद को एंटरटेन कर सकेंगे। 10 फरवरी से ‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ का री टेलीकास्ट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

कहां देख सकेंगे ‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’?

दोपहर 3 बजे से कलर्स मराठी चैनल पर 10 फरवरी से ‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ फिर से शुरू होगा। एक बार फिर फैंस को इस मजेदार सीजन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा और उन यादगार मोमेंट्स को फिर से जीने का चांस भी। आपको बता दें, बिग बॉस का ये सीजन बाकी सीजन के मुकाबले छोटा था। सीजन 5 सिर्फ 70 दिन के लिए आया था, लेकिन कम दिनों में भी इस शो ने फैंस के दिल जीत लिए। निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और अभिजीत सावंत (Abhijit Sawant) जैसे सेलेब्स इस शो का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi के पति को ये क्या हुआ? Vivek Dahiya की हालत देख घबराए फैंस

क्या है ‘बिग बॉस मराठी 5’ की वापसी की वजह?

सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) ने इस सीजन की टॉफी जीती थी और सिंगर अभिजीत सावंत रनरअप बनकर सामने आए थे। इस सीजन से कई आइकोनिक मोमेंट्स खूब वायरल हुए। फैंस ने इन पर इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाईं। साथ ही रितेश की भी जमकर तारीफ हुई। शायद यही कारण है कि शो खत्म होने के 4 महीने बाद भी इसका बज अभी तक बना हुआ है। ऑडियंस की लॉयल्टी देखते हुए मेकर्स ने अब इस शो के दोबारा टेलीकास्ट का ऐलान भी कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 02, 2025 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें