---विज्ञापन---

एक्टर के 3 और साथी जेल से रिहा, Renukaswamy Murder Case में दर्शन को जमानत क्यों नहीं?

Renukaswamy Murder Case: एक बार फिर से ‘रेणुकास्वामी मर्डर केस’ सुर्खियों में आ गया है और इसी के साथ से सवाल भी लोगों के जहन में है कि आखिर दर्शन को इस मामले में बेल क्यों नहीं मिल रही है। आइए जानते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 3, 2024 10:37
Share :
Renukaswamy Murder Case
Renukaswamy Murder Case

Renukaswamy Murder Case: समय-समय के साथ ‘रेणुकास्वामी मर्डर केस’ चर्चा में बना रहता है। हाल ही में इस केस में फिर से नया अपडेट आया और इस अपडेट के साथ ही ये सवाल भी कि आखिर अभिनेता दर्शन को मामले में बेल क्यों नहीं मिल रही है? दरअसल, बीते दिन यानी बुधवार को तुमकुरु जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के तीन सहयोगियों को रिहा कर दिया गया। इसी के साथ ये सवाल भी उठने लगा कि आखिर दर्शन के लिए मामला इतना पेंचिदा क्यों हो गया है?

दर्शन और पवित्रा दोनों जेल में

गौरतलब है कि ये पूरा मामला रेणुकास्वामी की हत्या का है और इस केस में दर्शन और पवित्रा सहित कई लोग जेल में बंद हैं। पवित्रा गौड़ा इस केस की मुख्य आरोपी हैं और दर्शन का भी मामले में नाम फंसा हुआ है। कथित तौर पर दर्शन ने ही रेणुकास्वामी का अपहरण करवाया और उसे यातनाएं दी। रेणुकास्वामी केस की अटोप्सी रिपोर्ट की मानें तो रिपोर्ट में बताया गया कि रेणुकास्वामी के साथ सभी हदें पार की गई और बेहद बुरी तरह से उसे प्रताड़ित किया गया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by darshan thoogudeepa (@darshan.thoogudeepa_official)

वायरल हुई थी फोटो

इतना ही नहीं इस मामले में जेल में बंद दर्शन को लेकर ये भी सामने आया कि जेल में उन्हें कई कथित तौर पर कई सुविधाएं दी जा रही है। कुछ दिनों पहले जेल से दर्शन की एक फोटो वायरल हुई थी। इस तस्वीर में अभिनेता दर्शन जेल में बैठे पार्टी करते नजर आ रहे थे। साथ ही एक वीडियो कॉल की फोटो ने भी दर्शन को लेकर खूब सवाल उठाए थे।

4 अक्टूबर को होगी सुनवाई

इस मामले में दर्शन की जमानत याचिका को कोर्ट ने 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था, लेकिन 30 सितंबर को भी केस की सुनवाई नहीं हुई और इसके तारीख फिर आगे बढ़ गई। दरअसल, इस बार दर्शन के वकील ने खुद याचिका पर सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की थी और अब दर्शन की बेल याचिका पर सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी।

दर्शन को जमानत मिलेगी या नहीं?

बता दें कि ना सिर्फ दर्शन बल्कि इस मामले में आरोपी एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा और अन्य की भी जमानत याचिका की सुनवाई स्थगित की गई है। गौरतलब है कि इसके पहले बी दर्शन की जमानत याचिका को खारिज किया जा चुका है। इतने बड़े अपराध के लिए उन्हें बेल मिलेगी या नहीं कहना मुश्किल है। इस तरह के केस में दर्शन को बेल मिलेगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी?

यह भी पढ़ें- कभी किसान, तो कभी राहुल गांधी… अब सीधे बापू पर टिप्पणी! Kangana Ranaut के वो बयान जिन पर हुआ बवाल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 03, 2024 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें