Rashmika Mandanna Attends Her Assistant Wedding: इन दिनों साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बेहद सिंपल फोटोज वायरल हो रही है, जिनमें वो बेहद क्यूट लग रही है। चलिए आपको बताते हैं कि अभिनेत्री ने कहां से इन फोटोज को शेयर किया है।
Rashmika Mandanna की सादगी पर दिल हारे फैंस
दरअसल, हाल ही में रश्मिका मंदाना अपने असिस्टेंट की शादी में शामिल हुई और इसके लिए एक्ट्रेस हैदराबाद गई है। इस बीच रश्मिका ने अपने इंस्टा पर अपने असिस्टेंट की शादी की कुछ फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन और खुद रश्मिका मंदाना नजर आ रही है। कपल के साथ एक्ट्रेस भी बेहद सुंदर लग रही है। अपने असिस्टेंट की शादी में रश्मिका ने येलो करल की साड़ी पहनी, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं, उन्होंने बेहद सिंपल लुक लिया था।
सिंपल लुक में नजर आई रश्मिका
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई फोटो में एक्ट्रेस का सिंपल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस के फैंस इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। रश्मिका का ये क्यूट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि लगभग 6-7 साल हो गए हैं जब से मैं साईं और उसके परिवार को जानती हूं और 2 दिन पहले उसने जो मेरे लिए भी एक परिवार की तरह है, शादी कर ली और मुझे उनके बड़े दिन का हिस्सा बनने का अवसर मिला।
मुझे बहुत खुशी होती है- रश्मिका
इतना ही नहीं इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि यह देखकर मुझे बहुत खुशी होती है कि मेरे आस-पास के ये प्यारे लोग इतने अद्भुत इंसान बन गए हैं और उन सभी को इतना खुश देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हालांकि मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि उसकी शादी हो गई है, लेकिन वास्तव में मुझे बहुत खुशी हो रही है।