Ranveer Singh, Johnny Sins, Rashami Desai: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं। इन दिनों दीपिका पादुकोण के पति जॉनी सिन्स के साथ किए ऐड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, अब रणवीर पर तंज कसते हुए टीवी की तपस्या यानी अभिनेत्री रश्मि देसाई ने इसकी आलोचना की है। आइए जानते हैं कि आखिर रश्मि ने रणवीर को लेकर क्या कहा और क्यों?
क्या बोलीं रश्मि देसाई?
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अभिनेता रणवीर और जॉनी सिन्स के ऐड की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि रणवीर का ये ऐड टीवी इंडस्ट्री का अपमान करने जैसा है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरा करियर रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू हुआ है। इसके बाद मैंने टीवी में काम करना शुरू किया। लोग इसको छोटी स्क्रीन कहते हैं, जहां पर वो खबरें, क्रिकेट, हिंदी फिल्मे और भी बहुत कुछ देखते हैं। जब मैंने इस रील को देखा तो मुझे लगा कि ये टीवी इंडस्ट्री और वहां काम कर रहे लोगों के अपमान जैसा है। हमें अक्सर छोटा फील कराया जाता है और इस तरह से ट्रीट किया जाता है।
ये सब टीवी पर नहीं दिखाया जाता- देसाई
इतना ही नहीं बल्कि रश्मि ने अपने ऐड में कहा कि रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स ने जो ऐड किया है और उसमें जो भी दिखाया गया है। ऐसा कुछ भी छोटे पर्दे पर नहीं देखा जाता बल्कि इस तरह की चीजें बड़े पर्दे पर देखने को मिलती हैं। रश्मि ने लिखा कि हर कोई बहुत मेहनत कर रहा है, लेकिन सॉरी टीवी पर ये सब नहीं दिखाया जाता और इस तरह की चीजें बड़े पर्दे पर नजर आती हैं।
View this post on Instagram
टीवी के लिए एक रियलिटी चेक
इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि टीवी पर आने वाले शो में ऐसा कुछ भी नहीं होता है और मुझे लगता है कि ये टीवी के लिए एक रियलिटी चेक है। मुझे लगता है कि ये एक थप्पड़ जैसा है। एक्ट्रेस ने कहा कि हो सकता है मैं ओवर रिएक्ट कर रही हूं, लेकिन हमने हमेशा अपने दर्शकों को कल्चर और प्यार दिखाया है। इससे मुझे हर्ट हुआ है और वो इसलिए क्योंकि टीवी में मेरा सफर बहुत ही शानदार और सम्मानजनक रहा है। मैं आशा करती हूं कि आप मेरे इमोशंस को समझेंगे।
क्या है मामला?
बता दें कि बीते दिन रणवीर सिंह का अमेरिकन पोर्न स्टार जॉनी सिन्स (Johnny Sins) के साथ एक ऐड वीडियो सामने आया, जिसमें वो उनके साथ नजर आ रहे हैं। बोल्ड केयर कंपनी के लिए किए गए इस ऐड में मेल कैटेगरी की सेक्सुअल हेल्थ पर बात हुई है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है और सभी इसके बारे में अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।