---विज्ञापन---

अश्लील टिप्पणी मामले में रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने घर पर दी दस्तक

Ranveer Allahbadiya Comment Case: अश्लील टिप्पणी मामले में रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस उनके घर तक पहुंच गई है। हालांकि अपनी टिप्पणी को लेकर रणवीर माफी भी मांग चुके हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 11, 2025 15:59
Share :
Ranveer Allahabadiya
Ranveer Allahabadiya (Photo-Youtube)

Ranveer Allahbadiya Case: रणवीर अल्लाहबादिया अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद लगातार विवादों में हैं। अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस की टीम जांच के लिए उनके घर पहुंची है। रणवीर ने आपत्तिजनक टिप्पणी समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में की थी। यूट्यूबर ने माता-पिता व परिवार को लेकर अश्लील कमेंट किया था। इसके बाद कॉमेडियन समय रैना, यूट्यूबर रणवीर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा समेत शो के आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। इस मामले की जांच के लिए अब मुंबई पुलिस की टीम रणवीर के घर पहुंची है।

यह भी पढ़ें:Samay Raina के सपोर्ट में उतरीं Urfi Javed, Ranveer Allahbadia संग B Praak की हरकत पर किया पलटवार

---विज्ञापन---

मामला संसद तक पहुंच गया है। विपक्ष ने मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को भी घेरा है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मामले के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे इस बारे में सावधान रहें कि किसे बढ़ावा देते हैं? वे पिछले साल पीएम मोदी द्वारा दिए गए डिजिटल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स में पॉडकास्टर को दिए ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार का जिक्र कर रहे थे।

सोमवार तक मुंबई में रणवीर के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। अल्लाहबादिया के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन (45 लाख) फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर उनके 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। पुलिस के अनुसार अभी मामले की जांच की जा रही है। रैना और रणवीर को मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। अल्लाहबादिया की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान भी सामने आया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की भाभी का शादी के बाद ये क्या हो गया हाल? शरीर पर निशान देख चौंके फैंस

सरमा ने अल्लाहबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, मखीजा, रैना और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बारे में जानकारी दी है। वहीं, फडणवीस ने कहा कि उनको मामले की जानकारी है। हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन इसका मतलब कुछ भी बोल देना नहीं है। हर किसी को अपनी सीमा में रहना चाहिए। अगर कोई सीमा पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

इलाहाबादिया मांग चुके माफी

हालांकि टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा होने पर अल्लाहबादिया माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि कॉमेडी करना उनका प्रोफेशन नहीं है। इसलिए उनसे चूक हुई है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो संदेश जारी किया है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 11, 2025 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें