ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत दौरे पर हैं. हाल ही में वो मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने यशराज फिल्म स्टूडियो का दौरा किया. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने उनका स्वागत किया और रानी के साथ उन्होंने YRF स्टूडियो में फिल्म भी देखी. रानी और कीर स्टार्मर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे से चिट-चैट करते नजर आ रहे हैं. YRF के एक बयान के अनुसार कंपनी ने 2026 की शुरुआत में ब्रिटेन में तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग के लिए एक समझौता किया है. इस घोषणा को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुंबई के यशराज स्टूडियो के दौरे के दौरान किया.
YRF ने अपने बयान के अनुसार प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा है कि बॉलीवुड ब्रिटेन में वापस आ गया है. इससे युवाओं को नौकरियां भी मिलेंगी. रानी मुखर्जी और पीएम कीर स्टार्मर की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रानी और पीएम कीर की मुलाकात से पता चल रहा है कि कीर भी रानी के फैन हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों की मीटिंग के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.