---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्राइम-थ्रिलर ‘राणा नायडू’ सीजन 2 की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब होगी स्ट्रीमिंग

नेटफ्लिक्स ने बता दिया है कि एक्शन और क्राइम से भरी वेब सीरीज 'राणा नायडू' सीजन 2 कब रिलीज होगी। शो का नया पोस्टर भी सामने आ गया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 20, 2025 21:07

नेटफ्लिक्स ने ‘राणा नायडू’ सीजन 2 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारों की इस एक्शन-क्राइम सीरीज का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर कब आएगा। फैन्स जो लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये एक अच्छी खबर है।

वेंकटेश दग्गुबाती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर और रिलीज डेट

वेंकटेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘राणा नायडू’ सीजन 2 का नया पोस्टर और रिलीज डेट बताई। पोस्टर में राणा दग्गुबाती हाथ में लकड़ी का बैट लिए गुस्से और जोश में नजर आ रहे हैं। वो पोस्टर के बीच में खड़े हैं और उनके आसपास अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला और कृति खरबंदा जैसे एक्टर्स दिख रहे हैं। पोस्टर ये इशारा कर रही है कि इस बार कहानी और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है।

---विज्ञापन---

वेंकटेश ने पोस्ट में लिखा, “जब बात परिवार की हो, राणा हर हद पार करेगा। देखिए ‘राणा नायडू सीजन 2’, 13 जून से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।”

‘राणा नायडू’ सीजन 2 के बारे में

इस शो को करण अंशुमान, सूपर्ण एस. वर्मा और अभय चोपड़ा ने मिलकर बनाया है और इसे सुंदर आरोन और लोकोमोटिव ग्लोबल ने प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज 2013 में आई अमेरिकन शो ‘रे डोनोवन’ का हिंदी वर्जन है, जिसे भारतीय दर्शकों के हिसाब से नए तरीके से बनाया गया है।

कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो मुंबई की फिल्मी और सेलिब्रिटी दुनिया में सबकी मुश्किलें हल करता है, लेकिन उसका खुद का पारिवारिक जीवन बिखरा हुआ है। सब कुछ तब और उलझ जाता है, जब उसके पिता नागा नायडू 15 साल बाद जेल से छूटते हैं। वो कहते हैं कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया था, लेकिन अब जब वो दोबारा अपने परिवार से जुड़ने की कोशिश करते हैं, तो पुरानी बातें फिर से सामने आने लगती हैं। इससे कहानी में ड्रामा, बदला और इमोशन का जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है।

‘राणा नायडू’ सीजन 1 के बारे में

पहला सीजन 10 मार्च 2023 को आया था, जिसमें सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावला जैसे कलाकारों ने अहम रोल निभाए थे। इस शो को दर्शकों ने इसकी एक्टिंग और जबरदस्त कहानी की वजह से काफी पसंद किया था।

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे महंगा टीवी शो, एक एपिसोड की लागत 856 करोड़!

First published on: May 20, 2025 09:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें