---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rakhi Sawant को दुल्हनिया बनाना चाहते थे 16 लड़के, जानें अब कौन कहां?

Rakhi Sawant Inside Story: रितेश सिंह और आदिल दुर्रानी से तलाक ले चुकीं राखी सावंत से एक समय में 16 लड़के शादी करना चाहते थे। आइए जानते हैं कि वो अब कहां हैं?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 20, 2025 13:36
rakhi sawant controversy 16 mens who want to marry rakhi ka swayamvar
Rakhi Sawant File Photo

Rakhi Sawant Inside Story: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत किसी फिल्म या शो में नजर आएं या न आएं लेकिन सुर्खियों में अक्सर बनी रहती हैं। हाल ही में खबर आई थी कि राखी पाकिस्तान के मुफ्ती कवी से निकाह करने वाली हैं। बाद में ड्रामा क्वीन ने खुद इन खबरों का खंडन कर दिया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राखी सावंत ने मुफ्ती कवी के शादी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है। वैसे राखी इससे पहले भी 16 लड़कों का दिल तोड़ चुकी हैं, जो उनसे शादी करना चाहते थे। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी पिछली दोनों शादियों को लेकर काफी कंट्रोवर्सी में रह चुकी हैं।

राखी ने रचाया था अपना स्वयंवर’

दरअसल, राखी सावंत ने करीब 16 साल पहले साल 2009 में एक शो किया था, जिसका नाम था ‘राखी का स्वयंवर’। इस शो में राखी ने अपना ही स्वयंवर’ रचा था जिसमें उनसे शादी करने के लिए 16 लड़के दावेदार बने थे। चलिए आपको बताते हैं कि कौन है वो 16 लोग।

---विज्ञापन---

राखी को दुल्हनिया बनाना चाहते थे ये 16 लड़के

‘राखी का स्वयंवर’ शो में राखी सावंत को दुल्हन बनाने मानस कात्याल आए थे, जो मीडिया प्रोफेशनल हैं। इस शो के दूसरे पार्टिसिपेट क्षितिज जैन फैशन डिजाइनर और बिजनेसमैन हैं। मनमोहन तिवारी वकील और थिएटर एक्टर हैं। लव खन्ना मॉडल हैं तो अश्विन चौधरी मैरिज ब्यूरो के मालिक हैं। शो में आए रमन हांडा एक ज्योतिष और वास्तु सलाहकार हैं। कपिल माथुर रिटेल मैनेजर हैं तो अतिरेक शर्मा एक एक्टर हैं।

प्रणव दामले मैकेनिकल इंजीनियर हैं तो राज कृपाल सिंह एक स्टंटमैन के रूप में काम करते हैं। शो में एक पार्टिसिपेट पुलिसकर्मी भी थे, जिनका नाम अतहर परवेज है। शो में कोरियोग्राफर अली बाना ने भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा फिटनेस ट्रेनर दीपक राघव भी आए थे। ऋषि द्विवेदी प्रोफेशनल डांसर हैं और अमन तलवार एक स्टूडेंट हैं।

यह भी पढ़ें: Chhaava के 5 किस्से जो रह गए अधूरे, फिल्म देखने के बाद करना पड़ सकता है गूगल!

किसने जीता था राखी का दिल?

इस शो में NRI बिजनेसमैन इलेश परुजनवाला ने भी पार्टिसिपेट किया था जो इस शो के विजेता बने थे और राखी सावंत ने अपने स्वयंवर में इलेश को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना था।

राखी ने पैसों के लिए जोड़ा था रिश्ता

शो के विजेता इलेश परुजनवाला के साथ राखी ने सगाई की थी, हालांकि बाद में राखी ने ये सगाई तोड़ दी थी और कहा था कि उन्होंने ये सगाई सिर्फ पैसों और फेम के लिए की थी। वहीं इलेश, राखी सावंत के इन दावों से सहमत नहीं थे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 20, 2025 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें