Rakhi Sawant-Adil Khan: ड्रॉमा क्वीन राखी सावंत इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इंटरनेट पर यूजर्स राखी के बारे में चर्चा करते नजर आ ही जाते हैं। हाल ही में राखी के एक्स पति आदिल खान ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि अब वो राखी के बारे में कोई बात नहीं करेंगे और राखी भी उनके बारे में कोई बात ना करें।
आदिल ने शेयर किया था वीडियो
आदिल ने कहा था कि जो भी होगा कोर्ट में देखा जाएगा, लोग इससे बहुत परेशान हो चुके हैं। बीते दिन राखी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखें गए, जिसमें राखी आदिल पर फिर से बरसती नजर आई। इस दौरान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी, आदिल खान को चैलेंज करती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
गलत करोगे तो जेल तो जाना पड़ेगा- रितेश
राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी अपने पहले पति रितेश के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में पहले रितेश कहते हैं कि अगर आप कुछ गलत करोगे तो जेल तो जाना पड़ेगा, वो हमारे हाथ में नहीं है। इसके बाद राखी कहती हैं कि अबे गधे तू मुझे क्या बाहर रखेगा, दुबई में मुझे 10 साल का गोल्डन वीजा मिला है।
मैं आदिल को चैलेंज करती हूं
राखी आगे कहती हैं कि मैं दुबई की बहुत इज्जत करती हूं। मुझे वहां घर मिला, प्यार मिला, दोस्त मिले, वीजा मिला। आप जानते हो कि आदिल सारा क्रेडिट अपने पर ले जाता है। मीडिया वालों तुम लोग वेल्ले हो, जो ऐसे छपरी को छापते हों। राखी ने आगे कहा कि आदिल को चैलेंज करती हूं कि दम है तो आकर रितेश से मिल। फिर रितेश कहते हैं कि मीडिया क्यों ऐसे बंदे को छाप रही हैं, जिसके पास कोई तथ्य नहीं है। राखी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ‘शुरू में किसी का मुंह नहीं खुलता था, धीरे-धीरे…’, Urfi Javed ने पैप्स को मारा टॉन्ट