---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

वो ड्रामा नहीं कर रही… Rakhi Sawant की हेल्थ पर Ex Ritesh Singh ने दिया अपडेट, बताया कैसी है एक्ट्रेस की हालत?

Ritesh Singh On Rakhi Sawant Health: राखी सावंत इस समय हॉस्पिटल में एडमिट हैं। एक्ट्रेस को दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी के कारण भर्ती होना पड़ा है। हालांकि इन खबरों पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच राखी के पूर्व पति रितेश सिंह ने एक्ट्रेस की हेल्थ पर अपडेट दिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 15, 2024 20:02
Ritesh Singh On Rakhi Sawant Health.

Ritesh Singh On Rakhi Sawant Health: राखी सावंत फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी शख्सियत हैं, जो अपनी एक्टिंग और खुशमिजाजी से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं। हालांकि, ड्रामा क्वीन के फैंस बेहद मायूस हैं और वजह है एक्ट्रेस की हेल्थ। जी हां! दिल की गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहीं राखी सावंत इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट हैं। एक्ट्रेस के फैंस और फ्रेंड्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच राखी के पूर्व पति रितेश सिंह ने एक्ट्रेस की हेल्थ पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि राखी सावंत कोई ड्रामा नहीं कर रही। उसकी हालत सच में गंभीर है।

राखी सावंत की हालत सच में गंभीर

रितेश सिंह ने कहा, ‘ये कोई जोक का मुद्दा नहीं है। बेशक राखी ने अपनी एक इमेज बना ली है कि लोगों को लगता है वो ड्रामा कर रही लेकिन उसकी हालत सच में गंभीर है। लोगों को लगता है कि वो कंट्रोवर्सी कर रही है लेकिन मैं आपसे यही कहूंगा कि उसके लिए प्रार्थना करें जिससे वो जल्द ही ठीक हो जाए।’

---विज्ञापन---

हॉस्पिटल से वायरल हुई राखी की तस्वीर

दरअसल, 13 मई को राखी सावंत को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सामने आई। इस बीच एक्ट्रेस के भाई राकेश सावंत भी अपनी बहन के लिए काफी इमोशनल दिखे। उन्होंने कहा कि जिसने उनकी बहन को धोखा और दुख दिया है, वो याद रखे कि भगवान सब देख रहा है। गलत करने वालों को सजा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Zubeen Garg के गाने सुन महिला पुलिसकर्मी ने खोया कंट्रोल, स्टेज पर चढ़ सिंगर को लगी चूमने

राखी को अपनों से मिले कई धोखे

राखी सावंत के भाई राकेश सावंत मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया, ‘एक्ट्रेस दिल से संबंधित गंभीर समस्याओं से जूझ रही हैं। पिछले साल मां के निधन के बाद से राखी को उनके करीबी और फ्रेंड्स ने बहुत धोखे दिए हैं। हम परेशान हैं, जब से मां की मौत हुई है, तब से राखी को धोखा मिल रहा है और लोग उसके नाम पर पैसा और पब्लिसिटी कमा रहे हैं।’

भगवान सब देख रहा है

राकेश सावंत ने आगे कहा ‘लोग उसके खिलाफ हो गए और उसे काफी हद तक टॉर्चर किया जा रहा है।’ राखी के पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी का जिक्र करते हुए राकेश ने आगे कहा, ‘जिसके पास एक रुपया नहीं था, वो भी मेरी बहन का पैसा खा कर बैठा है। आदिल की ओर से दायर आरोप पत्र की वजह से राखी परेशान है और भागी-भागी फिर रही हैं। एक तरफ आदिल पुलिस और मीडिया वालों को पैसे खिलाकर सब कुछ करवा रहा है। याद रखो ऊपर वाला देख रहा है। राकेश ने आगे कहा, ‘आप सभी उसके लिए प्रार्थना करें कि उसका ऑपरेशन ठीक से हो जाए और फिर से वो मीडिया के सामने अपने पुराने अंदाज में लौट आए।’

First published on: May 15, 2024 07:56 PM

संबंधित खबरें