Rajinikanth Becomes Highest Paid Actor In India: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। 10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर ने कमाई के मामले में कई पुराने रिकार्ड्स तोड़ दिए। फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। दुनियाभर में ये फिल्म करीब 600 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है। इसी बीच एक्टर रजनीकांत को लेकर एक एहम खबर सामने आई है। ये खबर पढ़कर एक्टर के फैंस भी खशी से पागल हो जाएंगे। अब रजनीकांत की फीस को लेकर कुछ ऐसा दावा किया जा रहा है जिसके बाद सभी दंग रह गए हैं।
चेक देते हुए वायरल हुई तस्वीर
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अब रजनीकांत की फीस को लेकर आ रही खबर हैरान कर देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत अब इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने हाल ही में एक्टर से मुलाकात कर उन्हें फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग का चेक दिया है। मनोबाला विजयन ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की, साथ ही रजनी और फिल्म के प्रोड्यूसर की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इस तस्वीर में दोनों चेक के साथ नजर आ रहे हैं।
Info coming in that, the envelope handed over by Kalanithi Maran to superstar #rajinikanth contains a single cheque amounting ₹1⃣0⃣0⃣ cr from City Union Bank, Mandaveli branch, Chennai.
---विज्ञापन---This is a #Jailer profit sharing cheque which is up & above the already paid… pic.twitter.com/I6TF6p4SvL
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 31, 2023
रजनीकांत को मिले इतने करोड़
इसके अलावा अब रजनीकांत की जेलर की फीस पर बात करते हुए इस ट्वीट में लिखा गया है, ‘जानकारी आ रही है कि कलानिधि मारन ने सुपरस्टार रजनीकांत को जो लिफाफा दिया है उसमें सिटी यूनियन बैंक की चेन्नई की मंडावली ब्रांच का 100 करोड़ रुपये का चेक है। ये एक जेलर प्रॉफिट शेयरिंग चेक है, जो फिल्म के लिए सुपरस्टार को पहले से दी गई फीस ₹110 करोड़ से ज्यादा है। टोटल- ₹210 करोड़। सुपरस्टार रजनीकांत को इंडिया में हाईएस्ट पेड एक्टर बना दिया।’
बॉलीवुड स्टार्स से आगे निकले रजनीकांत
हालांकि, 210 करोड़ मिलने की खबर अभी तक कंफर्म नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा है तो रजनीकांत को जेलर के लिए जो फीस मिली है, वो शायद अभी तक बॉलीवुड के किसी भी एक्टर को नहीं मिली होगी। जिसका मतलब है कि वो बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स से भी ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं। शाहरुख खान और सलमान खान भी अपनी फिल्म के लिए इतनी मोटी रकम चार्ज नहीं करते। वहीं, बात अगर जेलर की करें तो ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी साउथ इंडियन फिल्म बन गई है।