Raj Kundra reveal truth of his post: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 आने वाली है और इसलिए वो चर्चा में है। वहीं, इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया।
फैंस ने कयास लगाना शुरु कर दिया कि शिल्पा और राज अलग हो रहे है। वहीं, अब राज ने इस पोस्ट की असली वजह का खुलासा कर दिया है।
राज ने किया था पोस्ट
दरअसल, राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि हम अलग हो रहे है और आपसे विनीत है कि इस भारी समय में हमें अकेला छोड़ दे। वहीं, अब राज ने अपने इस क्रिप्टिक पोस्ट के पीछे की वजह साफ कर दी है, जिससे ये साफ हो गया है कि ये पोस्ट शिल्पा के लिए नहीं था। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, ये पोस्ट राज ने अपने मास्क के लिए किया था और इसका खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर कर दिया है।
Raj Kundra ने किया अपने Cryptic पोस्ट का खुलासा
राज कुंद्रा ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राज अलग-अलग मास्क में नजर आ रहे है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि फेयरवेल मास्क.. 2 साल तक मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया, अब अलग होने का समय आ चुका है। अब यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इसके साथ ही अगर राज की अपकमिंग फिल्म UT 69 की बात करें तो इसमें उनके ऑर्थर रोड जेल में बिताए दिनों की कहानी दिखाई जाने वाली है।
इस दिन रिलीज होगी UT 69
वहीं, फैंस भी इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड है। हालांकि इसका ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है, जो फैंस को बेहद पसंद आया। वहीं, अब यूजर्स इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।