बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में 1 गई, 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म 2018 में रिलीज हुई ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसे रिलीज के बाद से दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी। अब अजय देवगन की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है। यही नहीं पिछले 9 दिनों के अंदर सफल प्रदर्शन करते हुए ये फिल्म 15 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर गई है।
बजट से डबल की कमाई
अजय देवगन की ‘रेड 2’ का बजट कथित तौर पर 48 करोड़ रुपये है। अपनी लागत से ज्यादा वसूलने में ये फिल्म पूरी तरह से कामयाब रही है। Sacnilk की रिपोर्ट पर नजर डालें तो ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले दिन गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन शुक्रवार को 18 करोड़, शनिवार को 12 करोड़ और रविवार को 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में ‘रेड 2’ की कमाई नीचे गिरने लगी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: थिएटर नहीं OTT पर आएगी Bhool Chuk Maaf, नई रिलीज डेट के साथ आया अपडेट
100 करोड़ी बन गई रेड 2
‘रेड 2’ ने दूसरे हफ्ते में सोमवार को 7.5 करोड़, मंगलवार को 7 करोड़, बुधवार को 4.75 करोड़, गुरुवार को 5.25 करोड़ और शुक्रवार को 5 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 100.75 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह धीरे-धीरे ही सही लेकिन रिलीज के सिर्फ 9 दिन के अंदर अजय देवगन की ‘रेड 2’ 100 करोड़ी फिल्म बन गई है।
द भूतनी का कलेक्शन
उधर, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर फिल्म ‘द भूतनी’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल देखने को मिल रहा है। ये फिल्म अपनी रिलीज के 9वें दिन 5 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को सिर्फ 23 लाख रुपये कमाए हैं। इसी के साथ ‘द भूतनी’ का टोटल कलेक्शन 4.76 करोड़ रुपये हुआ है।