---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

600 करोड़ कमाकर भी बहुत पीछे है Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2, साल की सबसे बड़ी फिल्म है ये!

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में गदर मचा दिया है। फिल्म ने 600 करोड़ की कमाई करके नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Dec 9, 2024 06:54
Pushpa 2
Pushpa 2

Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी नई मिसाल कायम की है। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

---विज्ञापन---

सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बनी

‘पुष्पा 2’ को मिली शानदार शुरुआत ने इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बना दिया है। फिल्म ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग को लेकर कई रिकॉर्ड बने, जिसमें भारतीय सिनेमा के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड शामिल है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए 529.45 करोड़ 

फिल्म ने पहले तीन दिनों में भारत में लगभग 387.95 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। चौथे दिन फिल्म ने 141.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल घरेलू नेट कलेक्शन 529.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। खासकर फिल्म के हिंदी डब संस्करण ने शानदार प्रदर्शन किया और रविवार को 85 करोड़ रुपये की कमाई की। हिंदी संस्करण के अलावा, फिल्म के तेलुगू संस्करण ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और लगभग 44 करोड़ रुपये कमाए। तमिल डब संस्करण ने 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि मलयालम और कन्नड़ संस्करणों ने 1.9 करोड़ और 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की।

---विज्ञापन---

फिल्म के हिंदी डब संस्करण ने कुल मिलाकर 285.7 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि तेलुगू संस्करण ने 198.55 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा तमिल संस्करण ने 31.1 करोड़ रुपये, मलयालम ने 10.55 करोड़ रुपये और कन्नड़ संस्करण ने 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने एक ही वीकेंड में हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रच दिया।

इस रिकॉर्ड में चूक गई ‘पुष्पा 2’

‘पुष्पा 2’ ने वैश्विक स्तर पर भी शानदार कमाई की। नॉर्थ अमेरिका में इसने लगभग 87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई। ओवरसीज में फिल्म ने 161 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि ये फिल्म अभी भी प्रभास  की फिल्म ‘कल्कि’ से पीछे है। अल्लू अर्जुन की फिल्म वहां प्रभास की फिल्म को पीछे नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 B.O Collection Day 4: ‘पुष्पा 2’ के आगे ढेर हुआ बॉक्स ऑफिस! 4 दिन में बनाए 7 रिकॉर्ड

First published on: Dec 09, 2024 06:54 AM

संबंधित खबरें