---विज्ञापन---

Pushpa 2 का गाना Peelings रिलीज, क्या फैंस पर फिर चढ़ेगा Allu Arjun और Rashmika का डांसिंग फीवर?

Peelings Song Reaction: 'पुष्पा 2' की रिलीज से पहले एक और नया गाना जारी कर दिया है। इस हाई एनर्जी डांस नंबर पर रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की परफॉरमेंस लोगों को कैसी लगी चलिए पता करते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 1, 2024 19:32
Share :
Peelings Song Reaction
Peelings Song Reaction

Peelings Song Reaction:पुष्पा 2‘ (Pushpa 2) महज 4 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 5 दिसंबर 2024 को फैंस का लम्बा इंतजार खत्म हो जाएगा। लेकिन इससे पहले मेकर्स ने पुष्पा फैंस को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। अभी कुछ देर पहले ‘पुष्पा 2’ का नया गाना ‘पीलिंग्स’ फाइनली रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में पुष्पा राज और श्रीवल्ली एक बार फिर धांसू डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस हाई एनर्जी सॉन्ग को देख पुष्पा और श्रीवल्ली के फैंस भी खुशी से झूम उठेंगे।

‘पुष्पा 2’ से ‘पीलिंग्स’ सॉन्ग रिलीज

एक बार फिर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की शानदार केमिस्ट्री ने आग लगा दी है। दोनों जिस तरह से डांस कर रहे हैं उनकी न सिर्फ एनर्जी फैंस को पसंद आ रही है बल्कि स्टाइल और स्वैग भी सभी के दिलों को भा रहा है। इन दोनों के डांस स्टेप्स भी एकदम हटके हैं और इस गाने को देखने के बाद इस बात की गारंटी दी जा सकती है कि अब सभी लोग दिन-रात इसी स्टेप्स को करते हुए दिखाई देने वाले हैं। दोनों का रोमांस एक बार फिर बड़े पर्दे पर छाने को तैयार है।

---विज्ञापन---

हार्ड वर्क देख इम्प्रेस हुए फैंस

वहीं, लोगों के रिएक्शन की बात करें तो सभी को ‘पीलिंग्स’ सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। अब यूजर्स कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जता रहे हैं और कह रहे हैं ‘विंटेज अल्लू अर्जुन वापस आ गए हैं।’ साथ ही इनके हार्ड वर्क की भी जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, इस गाने में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन ने जो स्टेप्स किए हैं वो जरा भी आसान नहीं हैं। दोनों ने गाने की डिमांड को पूरा करने के लिए अपनी जी-जान लगा दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कितने पढ़े-लिखे हैं Bigg Boss 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स? Vivian Dsena की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कर देगी हैरान

लोगों ने ‘पीलिंग्स’ की जमकर की तारीफ

इसके अलावा इस जोड़ी को साथ देखकर ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। एक फैन ने तो बेहद खूबसूरत कमेंट करते हुए लिखा है, ‘दिमाग: और कितनी बार? दिल: बस एक बार और।’ इस कमेंट से ही साफ है कि लोगों को ये गाना कितना पसंद आ रहा है। एक शख्स ने लिखा, ‘डांस स्टेप्स + कैमरा वर्क = वाइल्ड फायर, लेकिन लिरिक्स बोनफायर हैं।’ तो कोई बोला कि ‘पीलिंग्स’ उसका फेवरेट सॉन्ग बन गया है। वहीं, कुछ फैंस को इसका BGM और वाइब अच्छी लग गई है। कुछ ही मिनटों में ‘पुष्पा 2’ का गाना ‘पीलिंग्स’ वायरल हो गया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 01, 2024 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें