---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pushpa 2 के इन 5 सीन्स ने रोंगटे किए खड़े, देखकर पलक भी नहीं झपका पाएंगे!

Pushpa 2 Best Scenes: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के बेस्ट सीन्स आखिर कौन-कौन से हैं जिन्हें देखकर मजा आ जाता है, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Dec 5, 2024 16:45
Pushpa 2 Best Scenes
Pushpa 2 Best Scenes

Pushpa 2 Best Scenes: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही दिन कमाल कर दिया। इस फिल्म ने अपने पहले पार्ट के मुकाबले फैंस को ज्यादा इंप्रेस कर दिया है। फिल्म में एक से बढ़कर एक सीन्स हैं जिन्हें देखकर दिल से वाह निकल जाती है। चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म के उन बेहतरीन सीन्स के बारे में जिन्होंने स्क्रीन पर कमाल कर दिखाया।

1. अल्लू अर्जुन का मां काली अवतार

फिल्म में अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पा जब मां काली के अवतार में आता है तो दर्शकों की सांसें थम जाती हैं। पूरे थिएटर में तालियों की गूंज और सीटियां बज उठती हैं। ‘पुष्पा’ जब मां काली की वेशभूषा में गर्म अंगारों पर चलता है तो हर किसी के दिल से एक ही आवाज आती है और वो है पुष्पा-पुष्पा! अल्लू अर्जुन ने बेहतरीन डांस किया है इसके अलावा वो एग्रेशन जो इस किरदार के लिए चाहिए, वो भी बखूबी सीन में नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

 2. पुष्पा का फैमिली रियूनियन

दर्शकों की आंखों से उस वक्त आंसू छलकने लगते हैं जब पुष्पा का अपने परिवार से रियूनियन होता है। पूरी फिल्म में पुष्पा को अपने खानदान को लेकर काफी इमोशनल दिखाया हुआ है क्योंकि उसके पास कोई सरनेम नहीं है। हालांकि फिल्म के आखिर में ‘पुष्पा’ का रियूनियन इतना ज्यादा इमोशनल होता है कि हर कोई रोने लगता है।

---विज्ञापन---

3. फिल्म का क्लाइमेक्स सीन 

फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में जब पुष्पा अपनी भतीजी को किडनैप करने वाले को मार गिराता है उस वक्त सिनेमाघर में दर्शकों का उत्साह और जोश देखते ही बनता है। दरअसल पुष्पा को सीएम द्वारा कहा जाता है कि वो प्रताप रेड्डी के रिश्तेदार को ना मारे क्योंकि उसका बहुत इन्फलुएंस है, लेकिन पुष्पा सीएम की भी बात नहीं सुनता और सीधा त्रिशूल किडनैप करने वाले मनचले लड़के के सीने में मार देता है।

4. अल्लू अर्जुन की धांसू एंट्री 

अल्लू अर्जुन के किरदार ‘पुष्पा’ की जब पहली बार फिल्म में एंट्री होती है तो वो कार से उतरता है। उस सीन को देखकर भी फैंस खुशी से पागल हो जाते हैं। फिल्म के लिए फैंस का इंतजार इतना था कि अल्लू की धांसू एंट्री को देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं।

5. श्रीवल्ली की मां बनने की खबर 

पुष्पा की पत्नी श्रीवल्ली की मां की खबर जब सभी को मिलती है तो भी दर्शक जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। उस सीन में भी फैंस का जोश देखते ही बनता है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में ‘पुष्पा 3’ की कहानी हुई रिवील, ‘पुष्पा’ के बेटे का नाम का खुलासा

First published on: Dec 05, 2024 04:32 PM

संबंधित खबरें