---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Diljit Dosanjh ने K-Pop की दुनिया में रखा कदम, कोरियन सिंगर के साथ मिलाया हाथ

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अब के-पॉप की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। जी हां, दिलजीत ने अब कोरियन सिंगर के साथ कोलैब कर लिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: May 1, 2025 20:28
Diljit Dosanjh Collaborate with Korean Singer
Diljit Dosanjh Collaborate with Korean Singer

इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और कोरियन पॉप सिंगर जैक्सन वांग एक साथ आ रहे हैं और दोनों मिलकर ऐसा म्यूजिकल धमाका करने वाले हैं जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। 9 मई को रिलीज होने वाले इस नए गाने BUCK को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है।

अब तक हॉलीवुड और इंटरनेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री में कई नामचीन कलाकारों के साथ काम कर चुके दिलजीत दोसांझ अब के-पॉप की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं। वहीं जैक्सन वांग, जो कि GOT7 बैंड के मेंबर रह चुके हैं और खुद एक इंटरनेशनल म्यूजिक आइकन बन चुके हैं, पहली बार किसी पंजाबी सिंगर के साथ कोलैब कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

दो एशियाई सुपरस्टार्स की जुगलबंदी

BUCK ना सिर्फ एक गाना है, बल्कि ये दो देशों के म्यूजिक कल्चर को जोड़ने की कोशिश है। एक तरफ जैक्सन की आरएंडबी और के-पॉप वाली स्टाइल, दूसरी तरफ दिलजीत की पंजाबी धुनों का तड़का- यानी म्यूजिक लवर्स के लिए एक परफेक्ट ट्रीट!

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

जैक्सन वांग के गानों 100 Ways और Blow ने इंटरनेशनल चार्ट्स पर धमाल मचाया है। अब वो भारत में भी अपनी पहचान को और मजबूत करने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जैक्सन इस गाने के प्रमोशन के लिए 10 मई को मुंबई का दौरा भी करेंगे, जो कि उनके लिए भारत की दूसरी विजिट होगी।

दिलजीत का इंटरनेशनल सफर जारी

वहीं बात करें दिलजीत की, तो वो अब म्यूजिक इंडस्ट्री में ‘इंटरनेशनल कोलैब किंग’ बनते जा रहे हैं। कोचेला जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करने से लेकर एड शीरन, टोरी लेनेज, सिया और हाल ही में विल स्मिथ जैसे सितारों के साथ कोलैब करने वाले दिलजीत अब जैक्सन वांग के साथ इस नए प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं।

उनकी एनर्जी, पंजाबी वाइब्स और स्टाइल ने उन्हें न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी स्टार बना दिया है और अब BUCK के जरिए के-पॉप की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।

फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर

जैसे ही इस कोलैब की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखने लायक था। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ ट्रेंड करने लगे। भारतीय और कोरियन म्यूजिक फैंस दोनों इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अब देखना ये होगा कि 9 मई को रिलीज होने वाला ये धमाकेदार ट्रैक क्या वाकई दोनों देशों के म्यूजिक चार्ट्स पर तहलका मचाता है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि इस कोलैब ने अभी से म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान की लाडली ने कंफर्म किया बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू, फिल्म की शूटिंग जारी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: May 01, 2025 08:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें