---विज्ञापन---

Priyanka Chopra को नहीं थी टाइट कपड़े पहनने की परमिशन, ‘रंग’ को लेकर भी उड़ता था मजाक

Priyanka Chopra: ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा इस वक्त चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस जल्द ही इंडियन फिल्म की शूटिंग करने वाली है, ऐसे में जाहिर है कि उन्हें लेकर फैंस खूब एक्साइटेड हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ा एक किस्सा....

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 3, 2025 21:02
Share :
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा की बेहद बड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को दुनियाभर के लोगों से बेहद प्यार मिलता है। प्रियंका चोपड़ा भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी प्रियंका के पोस्ट को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच हम आपको प्रियंका से जुड़े एक किस्से के बारे में बता रहे हैं कि कैसे उन्हें उनकी ही परिवार में अपने रंग को लेकर बातें सुननी पड़ती थी।

प्रियंका चोपड़ा ने खुद किया था शेयर

दरअसल, 2016 में द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने खुद इस बारे में बात की थी और बताया कि कैसे उनकी ही फैमिली में उनका मजाक बनता था। प्रियंका ने कहा था कि अपने परिवार में वो ही ऐसी थी, जिनका रंग सांवला था और बाकी सभी का कलर फेयर था। पीसी का रंग सांवला होने की वजह से परिवार वाले उन्हें ‘काली’ कहकर चिढ़ाते भी थे।

---विज्ञापन---

घर में सबसे सांवली 

प्रियंका ने बताया था कि जब वो सिर्फ 13 साल की थी, तब उन्होंने फेयरनेस क्रीम से अपना रंग साफ करने की कोशिश भी की थी। उनका कहना था कि छोटी बच्ची होने के नाते ये मेरे लिए बहुत ही निराशाजनक होता था और मुझे लगता था कि सांवली रंगत सुंदर नहीं होती है। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें स्कूल लाइफ में भी इसका सामना करना पड़ता था क्योंकि न्यूयॉर्क में उनके साथ पढ़ने वाले बच्चे उन्हें ‘ब्राउनी और करी’ कहते थे।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

मां के बेहद करीब हैं प्रियंका

ये तो सभी जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपनी मां के बेहद करीब हैं और वो अक्सर अपनी मां के साथ समय बिताती भी नजर आती रहती हैं। प्रियंका ने बताया था कि मुझे टाइट कपड़े या टाइट टी-शर्ट पहनने की अनुमति नहीं थी। इतना ही नहीं बल्कि उनके पापा ने घर को भी जेल जैसा बना दिया था और ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वो डर गए थे क्योंकि उस वक्त एक शख्स ने अपनी बालकनी से कूदकर सुसाइड कर लिया था।

जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस SSMB 29 के लिए भारत लौट रही हैं, जिसकी शूटिंग कथित तौर पर अप्रैल 2025 में शुरू होने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के पास इसके अलावा ‘जी ले जरा’ भी है। देखने वाली बात होगी कि प्रियंका इस फिल्म में क्या कमाल दिखा पाती है क्योंकि एक्ट्रेस को लंबे टाइम से फैंस इंडियन प्रोजेक्ट में देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 भगदड़ मामले में Allu Arjun को मिली जमानत, 29 दिन बाद राहत

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 03, 2025 09:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें