---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पहलगाम में पर्यटकों की जान बचाते हुए मारे गए ‘पोनीवाला’ आदिल, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया भावुक पोस्ट

सैयद आदिल हुसैन शाह, जो पहलगाम में पर्यटकों को घोड़े की सवारी कराते थे, आतंकी हमले के वक्त लोगों की जान बचाने की कोशिश में मारे गए।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 24, 2025 20:34

देश अभी भी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सदमे में है, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई। ऐसे में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वहां के स्थानीय ‘पोनीवाला’ सैयद आदिल हुसैन शाह को लेकर एक पोस्ट की है। आदिल ने भी अपनी जान गंवा दी, जब उन्होंने आतंकियों का मुकाबला किया और मासूम पर्यटकों को बचाने की कोशिश की।

‘पोनीवाला’ आदिल की कहानी

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। प्रियंका ने इस पर दुख जताया और कहा, “ये भयानक हमला इंसानियत को झकझोर देना चाहिए। ये हादसा हमें लंबे समय तक याद रहेगा।” अब उन्होंने सैयद के लिए समर्थन जताया है, जिन्हें बहादुरी के लिए सराहा जा रहा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था, “सैयद आदिल हुसैन शाह, घोड़ेवाला और अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला, आतंकियों से लड़ते हुए और पर्यटकों को बचाते हुए मारा गया।”

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

30 साल के आदिल जो कि एक ‘पोनीवाला’ था, उन्हें उनके गांव हपतनार के कब्रिस्तान में दफनाया गया। सैकड़ों लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे और उनके साहस को सलाम किया। आदिल के छोटे भाई सैयद नौशाद ने बताया कि वो काम के लिए पहलगाम गया था। “वो अक्सर पर्यटकों को बैसरान घुमाने ले जाता था। मंगलवार को जब हमला हुआ, तो उसने आतंकियों को रोकने की कोशिश की। एक पर्यटक,जिसके पिता हमले में मारे गए,उन्होंने अस्पताल में मुझे बताया कि मेरे भाई ने कितनी बहादुरी दिखाई,” नौशाद ने बताया कि आतंकियों ने उसके भाई को तीन गोलियां मारीं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है, लेकिन गांव में हर कोई दुखी है।

आदिल के पिता सैयद हैदर शाह ने कहा कि बेटे की मौत ने उन्हें तोड़ दिया है।“वो हमारे सबसे छोटे और सबसे नेक दिल वाले बेटे थे। सुबह 8 बजे काम पर निकले और वापस नहीं लौटे। हमारे गांव के कई लड़के रोजगार के लिए पहलगाम जाते हैं, लेकिन किसे पता था कि ऐसा कुछ होगा। आतंकियों ने उसे सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने उन्हें रोका और कहा कि पर्यटकों को नुकसान मत पहुंचाओ।”

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह के परिवार को मंगलवार को उसकी मौत की खबर मिली। बुधवार को उसका शव गांव पहुंचा और बहुत सारे लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी आए और कहा, “शाह पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहा था जब वह मारा गया। उसने दूसरों की जान बचाने की कोशिश करते हुए अपनी जान गंवा दी।” शाह अपने पीछे पत्नी, माता-पिता, दो भाई और तीन बहनों को छोड़ गया।

प्रियंका ने शेयर किया भावुक नोट

बुधवार को प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा, “जो कुछ पहलगाम में हुआ वो बेहद दुखद है। लोग वहां छुट्टियां मनाने, हनीमून पर और परिवार के साथ सैर पर गए थे। वो बस कश्मीर की खूबसूरती का आनंद ले रहे थे। लेकिन अचानक उन्हें एक भयानक हादसे का सामना करना पड़ा, जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी। उनके सामने ही उनके अपने मारे गए।”

पोस्ट में आगे लिखा था, “ये हमला इंसानियत को झकझोर देने वाला है। ये जख्म बहुत समय तक ताजा रहेगा। जो लोग अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, डर में जी रहे हैं या घर छोड़ने को मजबूर हैं, मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं उनके साथ हैं। मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं।”

ये भी पढ़ें-आमिर खान ने महाभारत प्रोजेक्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले-‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ जैसा होगा प्रेजेंटेशन

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 24, 2025 08:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें