---विज्ञापन---

पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन पर सामने आया फिल्म Salaar से उनका पहला लुक

मुंबई: टॉलीवुड फैंस फिल्म ‘सालार’ (Salaar) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन दमदार भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में निर्माताओं ने अभिनेता के 40वें जन्मदिन पर फिल्म से उनका फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया है, जो फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। अभी पढ़ें – Jaya Bachchan Viral […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 17, 2022 12:09
Share :
पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन पर सामने आया फिल्म Salaar से उनका पहला लुक
पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन पर सामने आया फिल्म Salaar से उनका पहला लुक

मुंबई: टॉलीवुड फैंस फिल्म ‘सालार’ (Salaar) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन दमदार भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में निर्माताओं ने अभिनेता के 40वें जन्मदिन पर फिल्म से उनका फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया है, जो फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।

अभी पढ़ें Jaya Bachchan Viral Video: जया बच्चन ने फिर लगाई पैपराजी की क्लास, बोलीं- ‘ये कौन सा अखबार है?’

---विज्ञापन---

जैसे ही पोस्टर सामने आया, फैंस ने उनके लिए तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए, साथ ही अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका किरदार कितना दमदार होने वाला है। पोस्टर को प्रशांत नील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “सबसे वर्सटाइल @PrithviOfficial को जन्मदिन की शुभकामनाएं, #Salaar से ‘𝐕𝐚𝐫𝐝𝐡𝐚𝐫𝐚𝐣𝐚 𝐌𝐚𝐧𝐧𝐚𝐚𝐫’ को पेश कर रहे हैं।” जिसे देखने के बाद नेटिजेंस ने भी कमेंट सेक्शन में पृथ्वीराज को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लुक की तारीफ की।

https://twitter.com/prashanth_neel/status/1581502695571062785?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1581502695571062785%7Ctwgr%5E4148e72ff0348ea98c17ae7bbf217b9dee5c9390%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnews24online.com%2Fentertainment%2Fsalaar-prithviraj-sukumarans-first-look-out-on-his-birthday%2F46531%2F

---विज्ञापन---

ये कहना गलत नहीं होगा कि पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। हालांकि, अब तक उनके किरदार को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पृथ्वीराज सुकुमारन साउथ सिनेमा के दमदार अभिनेताओं में से एक हैं और उनके पास जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है।

अभिनेता अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनालिटी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में फिल्म ‘सालार’ से उनकी पहली झलक सामने आते ही फैंस उनके किरदार को देखने के लिए बेताब
हैं।

अभी पढ़ें Kareena & Saif 10th Anniversary: बेबो ने अनदेखी तस्वीरें साझा कर यूं जताया प्यार

फिल्म ‘सालार’ के बारे में

‘सालार’ में प्रभास के साथ श्रुति हासन भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। हाल ही में मेकर्स ने प्रभास के साथ कई एक्शन सीन शूट किए और सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आईं, जिसके बाद फैंस में फिल्म को लेकर हड़कंप मच गया। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन का पोस्टर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। लेकिन देखने वाली बात होगी कि ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
फिल्म 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 16, 2022 04:33 PM
संबंधित खबरें