---विज्ञापन---

Jaya Bachchan Viral Video: जया बच्चन ने फिर लगाई पैपराजी की क्लास, बोलीं- ‘ये कौन सा अखबार है?’

Jaya Bachchan Viral Video: मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) के आखिरी दिन जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंचीं, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान वो डिया के लोगों से सवाल करती भी नजर आईं। उन्होंने पैपराजी से […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 17, 2022 12:09
Share :
Jaya Bachchan Viral Video: जया बच्चन ने फिर लगाई पैपराजी की क्लास, बोलीं- 'ये कौन सा अखबार है?'
Jaya Bachchan Viral Video: जया बच्चन ने फिर लगाई पैपराजी की क्लास, बोलीं- 'ये कौन सा अखबार है?'

Jaya Bachchan Viral Video: मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) के आखिरी दिन जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंचीं, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान वो डिया के लोगों से सवाल करती भी नजर आईं। उन्होंने पैपराजी से पूछा कि आप कौन से मीडिया हाउस से हैं?

अभी पढ़ें Vaishali Takkar Suicide: ‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस वैशाली ने सुसाइड नोट में लिखी ये बात, पुलिस ने किया खुलासा

---विज्ञापन---

वीडियो में जया को गुलाबी रंग के सलवार सूट पहने देखा जा सकता है। जब वो नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ चलती हुई नजर आती हैं तभी पैपराज़ी ने उनकी तस्वीरें क्लिक कीं और उनकी एंट्री रिकॉर्ड करने की कोशिश की। इसी दौरान उन्होंने कैमरे को नोटिस किया और उनपर उंगली उठाती नजर आ रही हैं। जया को कहते हुए सुना जा सकता है, “आप लोग कौन हैं?” उन्होंने आगे कहा, “आप लोग मीडिया से हैं? कौनसी मीडिया से हैं?”

कुछ कैमरामैन ने खुद को विरल भयानी और मानव मंगलानी जैसे पैपराज़ी टीमों का हिस्सा होने की बात कही, ये सुनकर जया भ्रमित दिखाई दीं और उन्होंने कहा “क्या? कौन? कौनसा अखबार है ये?” ये सुनकर जया मुड़ गईं और कार्यक्रम की ओर चल पड़ीं।

अभी पढ़ें पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन पर सामने आया फिल्म Salaar से उनका पहला लुक

इंटरनेट पर वीडियो के सामने आने के बाद एक फैन ने कमेंट किया, ‘आप लोग उसे कवर ही क्यों करते हैं? वो हमेशा इतनी असभ्य है! बस उसे महत्व मत दो।” “Y उसके पास बहुत अधिक एटिट्यूड है”। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी मासूमियत की तारीफ भी की।

पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 16, 2022 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें