---विज्ञापन---

Prime Video से लेकर Netflix तक, ये 7 फिल्में-सीरीज इंडिया में हो रही ट्रेंड, रजाई में बैठ करें बिंज वॉच

Prime Video-Netflix Must Watch: अगर आप वीकेंड पर कहीं बाहर जाने के मूड में नहीं हैं और घर में फैमिली के साथ बैठकर एंजॉय करना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो से लेकर नेटफ्लिक्स तक इंडिया में ट्रेंड हो रही फिल्मों और वेब सीरीज को देख बिंज वॉच करें।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 23, 2024 13:07
Share :
Prime Video Netflix Must Watch

Prime Video-Netflix Must Watch: ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक कंटेंट मौजूद है जो आपको छुट्टी वाले दिन बोर तो बिल्कुल नहीं होने देगा। हर सिनेप्रेमी अपने मूड के अकॉर्डिंग एक्शन से लेकर कॉमेडी तक और रोमांटिक से लेकर हॉरर तक हर तरह की फिल्में और वेब सीरीज यहां देख सकते हैं। आज हम आपको प्राइम वीडियो (Prime video) से लेकर नेटफ्लिक्स (Netflix) तक पर ट्रेंड हो रही उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंडिया में ट्रेंड हो रही है।

अगर आपने नहीं देखी हैं तो वीकेंड पर सुहानी सी सर्दी में रजाई या कंबल के अंदर बैठ कर बिंच वॉच करें। हां, साथ में खाने के लिए मूंगफली या पकोड़े भी रख लें मजा दोगुना हो जाएगा। चलिए फिर जान लेते हैं उन फिल्मों के नाम जो ओटीटी पर मचा रहीं धमाल।

---विज्ञापन---

सिटाडेल हनी बनी

समांथा रुथ प्रभू और वरुण धवन की वेब सीरीज सिटाडेल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। प्राइम वीडियो पर मौजूद इस सीरीज में एक्शन से लेकर रोमांस तक आपको देखने को मिलेगा। साथ में इमोशंस की भी कोई कमी नहीं है। अगर आप शनिवार को कहीं जाने के मूड में नहीं हैं तो जल्दी से इस सीरीज को देख लें।

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan का एक राज Amitabh Bachchan के सामने हुआ रिवील, पिता बोले- हमें इस बारे में नहीं पता

---विज्ञापन---

वेट्टैयान

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयान ने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाकेदार कमाई की और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। वहीं अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर गर्दा उड़ा रही है। आपने अब तक नहीं देखी तो आज ही देख लें। जानते हैं टॉप 10 में ये फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं।

युद्रा

सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युद्रा भी इस लिस्ट में आती है जो इन दिनों प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो सिनेमाघरों में तो खास कमाल न दिखा सकी लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही छा गई। आज ये सर्च लिस्ट में सबसे आगे है।

मार्टिन

हॉलीवुड मूवी देखने के शौकीन हैं तो मार्टिन आपके लिए बेस्ट है। ये एक मजेदार मूवी है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। आप इसे आज ही देख लें वरना पछतावा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: लव मैरिज कर एक्टर ने 40 दिन तक मनाया हनीमून, 4 साल बाद तलाक, अब फिर शादी, पहचाना कौन

नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल

इन दिनों नयनतारा अपनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म की वजह से चर्चा में हैं जिसका नाम है नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल। ये नयनतारा के जन्मदिन के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। हालांकि ये विवादों की वजह से भी चर्चा में है। लेकिन ये भी जान लें कि नेटफ्लिक्स पर ये सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म है।

द बर्मिंघम मर्डर

करीना कपूर खान और रणवीर बरार की मर्डर मिस्ट्री द बर्मिंघम मर्डर भी नेटफ्लिक्स पर सर्च की जाने वाली दूसरे नंबर की फिल्म है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ओटीटी पर इसका कैसा क्रेज बना हुआ है। आप भी देख लें तो पता चल जाएगा की फिल्म की कहानी कितनी मजेदार है।

दो पत्ती

कृति सेनन के डबल रोल वाली फिल्म दो पत्ती तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर गदर मचा रही है। इस फिल्म की कहानी बहुत ही मजेदार है, जिसमें सस्पेंस की कोई कमी नहीं है।

आप इसे वीकेंड पर जरूर देख लें, टाइम पास अच्छा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बाहर हो सकते हैं करणवीर मेहरा? जानें सीक्रेट खबर की सच्चाई

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 23, 2024 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें