Press Conference in Bigg Boss 18 Updates: करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करने के लिए तैयार थे। पिछले वीकेंड के वार में करणवीर ने जिस अंदाज से सलमान खान के सवालों का सामना किया था, उसी तरह के तेवर करणवीर मेहरा आज पत्रकारों के सामने दिखाया।करणवीर से मीडिया राउंड में कई सवाल पूछे गए और आज भी वही सिलसिला जारी रहने वाला है। आइए आप भी जान लें कि कौन-कौन से सवालों का जवाब देने वाले हैं करण जिनमें से कुछ का तो दे चुके हैं।
जानें कौन-कौन से पूछे गए सवाल
1. नैरेटिव सेट करने पर सवाल
घर में करणवीर मेहरा के लिए कहा जाता है कि वो नैरेटिव सेट करते हैं। मीडिया राउंड में भी करणवीर से इस सवाल से घिरे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले दिखा Avinash का दोगलापन, एक्सपोज हुआ लाडला
2. आपकी प्राथमिकता क्या है
करणवीर ने वीकेंड का वार में सलमान खान से साफ कहा कि उनकी प्राथमिकता चुम है, सलमान ने ट्रॉफी की बात की तो उस पर वो कुछ बोल ही नहीं पाए। मीडिया राउंड में पूछा जा सकता है कि आपकी प्राथमिकता क्या है चुम या ट्रॉफी?
THE KARAN VEER MEHRA SHOW CONTINUES!
Sirf Karan Veer Mehra ki baat honi chahiye, and by God’s grace, sirf Karan Veer Mehra ki hi baat horahi hai! 🔥#KaranveerMehra • #BiggBoss18 pic.twitter.com/IVyNba3zqo
— adeeba. (@TripsIsLove) January 12, 2025
3. अविनाश पर उठेगा सवाल
करणवीर एक तरफ को अविनाश से लड़ाई करते हैं और दूसरी तरफ उसे अच्छा लड़का भी बताते हैं तो इस पर भी मीडिया राउंड में सवाल उठ सकता है कि आप क्यों हमेशा कहते हैं कि ये लड़का दिल का अच्छा है?
Press Conference in Bigg Boss 18 Updates
Media asked Karanveer Mehra related to
☆ For setting narrative always in the house.
☆ Your priority is Chum and not the trophy.
☆ Why you always says ye dil ka achha hai, ladka acha hai, too good.
☆ For his hypocrisy regarding…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 13, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 की ताजा पापुलैरिटी लिस्ट जारी, विनर की रेस से 2 कंटेस्टेंट बाहर
4. सारा को पिन डाउन करने पर सवाल
टास्क के दौरान जब करणवीर ने सारा को पिन डाउन कर दिया था और सलमान खान ने उन्हें ट्रोल भी किया था। अब मीडिया राउंड में भी ये सवाल उठा कि चुम और सारा वाले टास्क में सारा के प्रति इतने अग्रेसिव क्यों हो गए थे, क्या सारा लड़की नहीं है? जिसका करण ने बखूबी जवाब दिया।
5. विवियन संग दोस्ती पर सवाल
करणवीर मेहरा और विवियन शो में आने से पहले एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन अब घर में दोनों ने एक-दूसरे को दुश्मन घोषित कर दिया है। मीडिया राउंड में करणवीर से विवियन संग उनके रिश्ते पर भी सवाल उठ सकता है। सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग ये जानना होगा कि करणवीर मेहरा विवियन और चुम पर पूछे गए सवालों का क्या जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal से ये 8 तीखे सवाल पूछ सकता है मीडिया, क्या आप जानते हैं जवाब?