‘Kalki 2898 AD’ Becomes Biggest Movie of 2024: प्रभास स्टाटरर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ना ही सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बल्कि बाहर भी अब तक धमाकेदार कमाई की है। आए दिन ये फिल्म कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है। फिल्म ने पहले 3 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं अब फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ और एक्टर तेजा की फिल्म ‘हनुमान’ को पीछे छोड़ दिया है।
प्रभास का स्टारडम, दीपिका, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की मौजूदगी होने का फायदा इस फिल्म को मिला है। बड़ी बात ये है कि इस फिल्म की स्टोरी को अब तक फैंस ने काफी पसंद किया है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म के कटेंट को दर्शकों ने अच्छी प्रतिकिया दी है।
पहले दिन कमाए 57 करोड़ रुपये
फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने दूसरे दिन भी पकड़ बनाए रखी और 93 करोड़ के ओपनिंग दिन के बाद 57 करोड़ कमाए। इसके बाद वीकेंड पर फिर से फिल्म ने बड़ा जंप देखा और करीब 68 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह इस फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 218 करोड़ कमा लिए। जिससे ये फिल्म साल 2024 की फिल्मों में टॉप पर पहुंच गई है।
ऋतिक रोशन की फिल्म को छोड़ा पीछे
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 215 करोड़ की कमाई की थी। वहीं फिल्म ‘हनुमान’ दूसरे स्थान पर थी जिसने 201 करोड़ कमाए थे। अब 218 करोड़ के साथ, प्रभास की फिल्म इस साल की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ‘पुष्पा 2’ जैसी एक बड़ी फिल्म रिलीज होने तक ये फिल्म टॉप पर ऐसे ही बनी रहेगी।
आपको बता दें फिल्म 27 जून को रिलीज हुई, जिसमें प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पदुकोण, कमल हासन, और दिशा पाटनी ने अहम किरदार निभाए हैं। इसके अलावा इस फिल्म में आपको विजय देवराकोंडा, एसएस राजमौली, मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान, और राम गोपाल वर्मा के कैमियो भी नजर आते हैं।