---विज्ञापन---

100 रुपये में देख सकेंगे Prabhas की Salaar? देखें थिएटर्स की लिस्ट

Salaar Ticket Price 100 Rupees: कई लोग इस फिल्म को टिकट महंगा होने के चलते नहीं देख पा रहे हैं। तो चलिए आपको उन थिएटर्स के बारे में बताते हैं, जहां आप 100 से 175 रुपये में सालार आसानी से देख सकते हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 23, 2023 13:03
Share :
Salaar
image credit: social media

Salaar Ticket Price 100 Rupees: प्रशांत नील की फिल्म सालार थिएटर्स में आ चुकी है। ओपनिंग डे पर धमाका करते हुए इस फिल्म ने 95 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया है। साउथ सुपरस्टार की फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा है। इस फिल्म का पहला शो देर रात 1 बजे से शुरू किया था। इसके अलावा सुबह 4 बजे भी शो लगा हुआ है। सालार को देखने के लिए प्रभास के फैंस क्रेजी हो रहे हैं और अब वीकएंड पर तो इस फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। वहीं कई लोग इस फिल्म को टिकट महंगा होने के चलते नहीं देख पा रहे हैं। तो चलिए आपको उन थिएटर्स के बारे में बताते हैं, जहां आप 100 से 175 रुपये में सालार आसानी से देख सकते हैं।

100 रुपये में देखें सालार

सालार ने देश के अलावा वर्ल्डवाइड 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके भी इतिहास रचा है। इसके अलावा प्रभास के कई फैंस तो ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को देखना तो चाहते हैं लेकिन महंगे टिकट के कारण परेशान हैं। तो अगर आप हैदराबाद में रहते हैं और सस्ते दामों में टिकट खरीदकर फिल्म देखना चाह रहे हैं तो चलिए हम आपको थिएटर्स के नाम बता देते हैं, जहां आपको कम दाम में टिकट उपलब्ध हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 1: ‘सालार’ ने पहले दिन पठान, जवान समेत इन पांच फिल्मों को दिया धोबी पछाड़, रच दिया इतिहास

इन थिएटर्स में कम रेट में देखें फिल्में

बुक माई शो के अनुसार हैदराबाद के कुछ ऑप्शनल थिएटर्स में आप 100 से 175 रुपये में फिल्म का मजा ले सकते हैं। इनमें सिकंदराबाद का अंजलि मूवी मैक्स, प्रशांत सिनेमा। इसके अलावा माधापुर में बीआर हाईटेक 70 मिमी और रामा कृष्णा 70 मिमी, शांति थिएटर, नारायणगुडाश्री रामुलु 70 मिमी 4K लेजर, श्री साई राम 70 मिमी ए/सी 4K डॉल्बी एटमॉस, साई रंगा 4K और संध्या 35 मिमी जैसे थिएटर्स में आप कम दामों में फिल्म देखने का मजा ले सकते हैं।

दूसरे दिन टूटेगा रिकॉर्ड?

पहले दिन के धमाल के बाद सालार ने दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में 20 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है। इसे देखते हुए इसके दूसरे दिन भी छप्परफाड़ कमाई करने की उम्मीद है। अब यह देखने वाली बात है कि क्या सालार अपनी रिलीज के दूसरे दिन अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Dec 23, 2023 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें