---विज्ञापन---

Salaar Box Office Collection Day 1: ‘सालार’ ने पहले दिन पठान, जवान समेत इन पांच फिल्मों को दिया धोबी पछाड़, रच दिया इतिहास

Salaar Box Office Collection Day 1: ट्रेड एनालिस्ट का यह अनुमान था कि फिल्म ओपनिंग डे पर कमाल कर देगी और यही हुआ भी। इस फिल्म को सबसे ज्यादा साउथ में देखा गया है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 23, 2023 11:47
Share :
Salaar
image credit: instagram

Salaar Box Office Collection Day 1: प्रभास की सालार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। काफी साल के इंतजार के बाद प्रभास की किसी फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग मिली है। साहो, राधे-श्याम और आदिपुरुष एक के बाद एक लगातार फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी प्रभास ने हार नहीं मानी और सालार के जरिए उन्होंने कर दिखाया है कि हार मान जाना किसी भी परेशानी का रास्ता नहीं है, बल्कि उसका डटकर मुकाबला करें और कामयाबी जरूर आपके कदम चूमेगी। सालार से मेकर्स और दर्शकों दोनों को उम्मीदें थीं और उसपर यह खरी उतरी है।

साउथ में हुआ तगड़ा कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट का यह अनुमान था कि फिल्म ओपनिंग डे पर कमाल कर देगी और यही हुआ भी। इस फिल्म को सबसे ज्यादा साउथ में देखा गया है। कर्नाटक में इस फिल्म ने 12 करोड़ केरल में पांच करोड़, तमिलनाडु में 4.50 करोड़, आंध्रप्रदेश/तेलंगाना में 70 करोड़ की कमाई की है। प्रभास की फिल्म का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। थिएटर के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रशांत नील की जमकर तारीफ की है। सालार की रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी शानदार हैं।

यह भी पढ़ें: Dunki Box office Collection Day 2: सालार की आंधी में गिरी Dunki की कमाई, पठान-जवान से भी रह गई पीछे

सालार ने पहले दिन इन फिल्मों को पछाड़ा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सालार ने पहले दिन 95 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की है। रिलीज के पहले दिन सालार ने पांच फिल्मों को पटखनी दे दी है। इसमें शाहरुख खान की तीनों फिल्में पठान, जवान और डंकी शामिल हैं। जवान की पहले दिन की कमाई 65.5 करोड़, पठान ने पहले दिन 55 करोड़, डंकी ने 30 करोड़, एनिमल ने 54.75 करोड़, केजीएफ चैप्टर 2 ने 53.5 करोड़ पहले दिन कमाए थे।

वीकएंड पर बढ़ेगा कलेक्शन

रिलीज के पहले दिन सालार के रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन का अंदाजा लगाया ही जा रहा था। दरअसल रिलीज से पहले पूरे भारत में सालार की 30 लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई थी। ऐसे में ओपनिंग डे पर फिल्म का शानदार कारोबार होना तो बनता है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में भी ये फिल्म लाजवाब कमाई करती हुई आगे बढ़ेगी।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Dec 23, 2023 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें