---विज्ञापन---

Kalki 2898 AD: कौन हैं ‘कल्कि’?, ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक देख हैरान हुए फैंस

Kalki 2898 AD: इन दिनों प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) की खूब चर्चा हो रही है। वहीं, फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक दुनिया भर के सामने आ गई है। इस फिल्म में प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 21, 2023 11:35
Share :
Kalki 2898 AD
Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD: इन दिनों प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) की खूब चर्चा हो रही है। वहीं, फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

इस बीच अब फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक दुनिया भर के सामने आ गई है। इस फिल्म में प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे कलाकार अहन भूमिका में नजर आने वाले हैं।

---विज्ञापन---

Kalki 2898 AD की पहली झलक आई सामने

बता दें कि बीते दिन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक को रिवील किया गया है। वहीं, इस फिल्म को ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) टाइटल दिया गया है। साइंस फिक्शन फैंटेसी ड्रामा में नया इंडियन सुपरहीरो क्रिएट किया गया है। कॉमिक कॉन 2023 में फिल्म को इंट्रोड्यूस किया गया और फिल्म की पहली झलक का वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

2024 में रिलीज होगी फिल्म

इसके साथ ही बता दें कि इस फिल्म में सुपरहीरो कल्कि की कहानी बताई जाएगी और यह भूमिका प्रभास निभा रहे हैं। वहीं, शेयर किए गए वीडियो में दीपिका पादुकोण भी अलग अंदाज में दिख रही है। इसके साथ ही यह एक्शन ड्रामा बुरी ताकतों से लड़ता जाएगा। हालांकि इस वीडियो में कमल हासन और अमिताभ बच्चन की झलक नजर नहीं आई है। साथ ही फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी।

दूसरे भाग में खुलेंगे सभी पत्ते

फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ नाग अश्विन द्वारा निर्देशित की जा रही हैं। इसके साथ ही फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ दो पार्ट्स में रिलीज होगी और फिल्म के पहले पार्ट में लोगों के बीच सस्पेंस रहेगा और दूसरे भाग में सभी पत्ते खुलकर सामने आएंगे। वहीं, अब इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ‘कल्कि 2898 एडी’ की पहली झलक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, अब सभी को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 21, 2023 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें