Prabhas, Kalki 2898 AD, Bujji: इन दिनों महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ स्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ Kalki 2898 AD चर्चा में बनी हुई है। अब भई जब प्रभास ने ”बुज्जी” को लेकर सस्पेंस बना दिया था, तो लोगों में एक्साइटमेंट का चरम पर होना तो बनता था। जी हां, प्रभास की ‘बुज्जी’ झलक तो फैंस ने देख ली है, जो बेहद ही ग्रैंड तरह के दिखाई गई है, लेकिन अब इस पर यूजर्स का क्या कहना है ये जानना भी जरूरी है?
क्या है ‘बुज्जी’?
‘बुज्जी’ की बात करें तो इसे एक छोटी रोबोटिक स्पोर्ट्स कार कहा जा सकता है। इसके लिए ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट रखा था, जिसमें प्रभास की बेहद शानदार तरह के एंट्री दिखाई गई। इस दौरान प्रभास कई लोगों से मुकाबला भी करते नजर आए और देखते ही देखते प्रभास की ‘बुज्जी’ के लॉन्च का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसपर यूजर्स का रिएक्शन भी आ रहा है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने किया ट्रोल
‘बुज्जी’ पर यूजर्स के रिएक्शन की बात करें तो कुछ लोगों ने जहां इसे ग्रैंड बताया तो कुछ लोगों ने इसे निशाने पर भी ले लिया। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि सब नकली लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि सच में और हंसता हुआ इमोजी। तीसरे यूजर ने लिखा कि अब ये क्या है? एक चौथे यूजर ने लिखा कि एक ही दिल है कितनी बार तोड़ोगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये अलग ही चल रहा है। एक और यूजर ने कहा कि अरे गलती से आदिपुरुष 2 तो नहीं बना दी। इस तरह के कमेंट्स करके यूजर्स ने जमकर इसे ट्रोल किया।
For the first time in the world #Kalki2898AD movie crew built a car completely from scratch just for a movie #Bujji#Prabhas 💥 pic.twitter.com/IXxjXzd1VY
— Kalki 2898AD FC (@Kalki2898AD_FC) May 23, 2024
नेटिजंस तारीफ करने से भी नहीं चूके
हालांकि ऐसा नहीं है कि यूजर्स ने इसे पूरी तरह के नकार दिया है। जी हां, लोगों ने ‘बुज्जी’ की तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा कि जरूर कुछ धमाकेदार होने वाला है। दूसरे यूजर ने लिखा कि मजा ही आ जाएगा। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि ग्रैंड एंट्री। एक और यूजर ने लिखा कि इसको जल्दी रिलीज करो। एक अन्य ने कमेंट किया कि ये तो कुछ बवाल ही लग रहा है। एक और ने कहा कि बहुत ही शानदार। इस तरह के कमेंट्स करके यूजर ‘बुज्जी’ की तारीफ कर रहे हैं।
Darling ♥️♥️♥️ pic.twitter.com/3YO9E38Z8K
— Kalki 2898AD FC (@Kalki2898AD_FC) May 23, 2024
#Bujji has arrived! 🔥
– https://t.co/8XhJordNtn#Kalki2898AD #Prabhas @SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD @BelikeBujji @saregamaglobal @saregamasouth #Kalki2898ADonJune27 pic.twitter.com/U7i0DDlxi5
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) May 22, 2024
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर अभी से बज बना हुआ है। लोगों में इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। अब तक फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं और इस फिल्म में कई बड़े स्टार नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ऐसे में फैंस को बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- सीने पर लव बाइट या कुछ और? Urfi Javed ने खुद कैमरे के सामने टी-शर्ट हटाकर दिखाया