---विज्ञापन---

मशहूर इन्फ्लुएंसर का क्या था आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट? निधन से पहले किस चीज से स्ट्रगल कर रहे थे Ankit Kalra?

Ankit Kalra Last Instagram Post: पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा का निधन के बाद आखिरी पोस्ट अब लोगों की नजरों में आ गया है। उन्होंने कुछ ऐसा लिखा था जो शायद उनके निधन का कारण बना है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Aug 23, 2024 15:56
Share :
Ankit Kalra Last Instagram Post
Ankit Kalra Last Instagram Post

Ankit Kalra Last Instagram Post: 19 अगस्त को एक ऐसी अनहोनी हुई जिससे फैंस अभी तक सदमे में हैं। सोशल मीडिया का एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर जोड़ा अब हमेशा-हमेशा के लिए बिछड़ चुका है। इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा का 29 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी पत्नी इंशा घई (Insha Ghai) ने खुद पति की मृत्यु की जानकारी अपने चाहने वालों को दी थी। अब अंकित के इस दुनिया को अलविदा कहने का कारण सामने आया है। खुद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इंशा घई ने पति की मौत की वजह रिवील कर दी है।

कैसे हुई थी अंकित की मौत?

इंशा घई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लोगों को क्लियर कर दिया है कि अंकित कालरा का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है। इंशा ने रिवील किया कि अंकित की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी। सब कुछ अचानक हो गया, अंकित को सोते हुए कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी जान चली गई। अब इस कार्डियक अरेस्ट को अंकित कालरा के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो आखिरी पोस्ट शेयर किया था अब वो वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

अंकित कालरा का आखिरी पोस्ट वायरल

इस पोस्ट में अंकित किसी स्ट्रगल को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे थे। हो सकता है कि वो किसी चीज को लेकर परेशान थे और उन्होंने पोस्ट में इसी का हिंट दिया हो। अगर उनकी परेशानी वक्त रहते सुलझ जाती तो सकता था कि वो आज हमारे बीच होते। अंकित के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो ये पोस्ट उन्होंने करीब 5 दिन पहले शेयर किया था। यानी उसी दिन जिस दिन उनका निधन हुआ था। अंकित ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी।

यह भी पढ़ें: Video: Shilpa Shetty पर क्यों आया गुस्सा? फ्लाइट में सीट छोड़ चली गईं Farah Khan

मौत से पहले स्ट्रगल की बात कर रहे थे इन्फ्लुएंसर

वो ब्लैक शर्ट में गॉगल्स लगाकर अपनी कार में पोज देते हुए नजर आ रहे थे। इस फोटो में वो बेहद हैंडसम लग रहे थे। इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक अटपटा-सा कैप्शन लिखा था। उन्होंने लिखा था, ‘आज आप जिस स्ट्रगल में हैं, वो आपको कल के लिए शक्ति देगा।’ अब यहां अंकित किस स्ट्रगल की बात कर रहे थे? उसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन उनका ये पोस्ट अब कई सवाल खड़े कर रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Aug 23, 2024 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें