कुछ ही दिनों पहले शेफाली जरीवाला के निधन ने सबको हैरान कर दिया था। कम में शेफाली की मौत लोगों के मन में कई सवाल छोड़ गई। अभी लोग शेफाली के गम से बाहर भी नहीं निकले थे कि एक और पॉपुलर मॉडल के निधन की खबर आ गई। सैन रेचल नाम की 26 साल की मॉडल ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। सैन ने 2022 में मिस पुडुचेरी का ताज जीतने के बाद पॉपुलैरिटी हासिल की थी। वहीं, अब उनकी अचानक आई मौत की खबर ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया।
26 साल की सैन का निधन
सैन रेचल को लेकर सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पेज विरल भयानी ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सैन की मौत की खबर के साथ लंबा-सा कैप्शन लिखा गया है। पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया कि 26 साल की सैन रेचल, जो एक बेहद पॉपुलर मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनालिटी थी, उन्होंने बीते दिन पुडुचेरी में सुसाइड कर लिया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सैन ने खाई गोलियां?
कैप्शन में आगे बताया गया ति सैन ने फिल्म इंडस्ट्री में रंगभेद के खिलाफ अपने निडर अंदाज के लिए नेशनल लेवल पर लाइमलाइट हासिल की थी। एनडीटीवी के एक सूत्र की मानें तो सैन रेचल ने कथित तौर पर अपने पिता के घर जाने के दौरान कई गोलियां खा ली थीं। सैन की हालत को बिगड़ता देख उन्हें शुरू में एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
मौत का जिम्मेदार कोई नहीं
हालांकि, यहां बात नहीं बनी और उन्हें रेफर किया गया। इसके बाद सैन को JIPMER (जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया। मामले में पुलिस की एंट्री हो चुकी है और पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, उसके अनुसार किसी को भी सैन की मौत का जिम्मेदार नहीं बताया गया है। अब इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट्स के जरिए दुख जता रहे हैं। लोगों ने कमेंट्स में पूछा भी है कि इतनी क्या जल्दी थी जाने की?
यह भी पढ़ें- क्या समय से फ्लैट का किराया नहीं भर रही थीं Humaira Asghar Ali? मकान मालिक ने बताया सच