Poonam Pandey Fake Death Publicity Stunt: पूनम पांडे (Poonam Pandey) का डेथ प्रैंक इस वक्त गॉसिप का हॉट टॉपिक बना हुआ है। उन्होंने जिस तरह से अपनी खुद की मरने की खबर फैलाई है उसके बाद पूरा देश उनका विरोध कर रहे है। आम लोगों के साथ बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज भी पूनम पांडे को लताड़ लगा रहे हैं और जमकर एक्ट्रेस की सोशल मीडिया ट्रोलिंग चल रही है। इतना ही नहीं कई लोग तो उनकी गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं। इस डिमांड के बीच अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का एक ट्वीट वायरल हो गया है। इसे पढ़ने के बाद आपको भी ऐसा ही लगेगा कि दिल्ली पुलिस अब पूनम पांडे से इंस्पायर्ड हो गई है।
यह भी पढ़ें: इस खास रस्म के साथ हुई Sonarika Bhadoria की शादी की शुरुआत, तस्वीरें आईं सामने
पूनम पांडे के प्रैंक के बाद पुलिस का ट्वीट वायरल
दरअसल, दिल्ली पुलिस अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। उनका लोगों को अवेयर करने का तरीका काफी इंटरेस्टिंग हो गया है। साथ ही बेहद फिल्मी भी। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने अपने स्टाइल नए स्टाइल से लोगों को सतर्क करने का नया तरीका ढूंढ लिया है लेकिन उनका हालिया ट्वीट देखकर आपको पूनम पांडे का लेटेस्ट कांड याद आ जाएगा। चलिए देखते हैं ऐसा भी अब दिल्ली पुलिस ने क्या लिख दिया है जिस पर इतनी बातें हो रही हैं और लोग जमकर रिएक्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। यहां देखिए वायरल ट्वीट:
हाँ हाँ, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है@dtptraffic #RoadSafety pic.twitter.com/8OyLbrQ8j6
---विज्ञापन---— Delhi Police (@DelhiPolice) February 3, 2024
क्या बोली दिल्ली पुलिस
इसमें फिल्मी अंदाज़ में लिखा है- ‘तुम हां, तुम! तुम अन्डरटेकर, मिहिर वीरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे। इसलिए हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो!’ इस टेक साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘हां हां, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है।’ दिल्ली पुलिस ने इस पोस्ट जरिए रोड सेफ्टी को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अब उनका ये पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे स्पेशल केस से उनका मतलब पूनम पांडे से है जो मरने के बाद फिर से जिंदा हो गई हैं। खैर उन्होंने डायरेक्टली एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया लेकिन बातों-बातों में फैंस समझ गए कि दिल्ली पुलिस का इशारा किधर है।
लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शंस
ऐसे में अब एक यूजर ने हंसते हुए कहा है, ‘दिल्ली पुलिस ने पूनम पांडे का नाम छोड़ दिया।’ एक ने कहा, ‘अभी हाल फिलहाल में पूनम पांडे भी दोबारा जिंदा हुई हैं बिल्कुल अन्डरटेकर की तरह।’ एक बोला, ‘और पूनम पांडे भी नहीं हो।’ बाकी सभी लोग पूनम पांडे का नाम लेकर हंसते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें, पूनम पांडे को कैंसर का नाम लेकर अपनी मौत की खबर फैलाने के लिए काफी खरी-खोटी सुननी पड़ रही हैं। वो भले ही अवेयरनेस फैलाने के लिए ये स्टंट कर रही थीं लेकिन इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।