Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस को बहुत बेसब्री से इंतजार था।
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को अपनी रिलीज के पहले दिन लोगों ने खूब प्यार दिया है। ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ मोस्ट पॉपुलर हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद दमदार ओपनिंग की है। अब इस फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के आकंडे भी आ गए है, चलिए जान लेते है कि तीसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है।
तीसरे दिन ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने की शानदार कमाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी यानी रविवार को 30 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 80. 20 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
फिल्म की कमाई
वहीं, अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो पीएस-2 ने अपने ओपनिंग डे यानी पहले दिन 24 करोड़ का बिजनेस किया था और फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 26.2 करोड़ की कमाई की थी। अब फिल्म की तीसरी कमाई के आंकड़े भी आ गए है, जो बेहद शानदार है। इस फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसने शानदार ओपनिंग भी की है।
बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार फिल्म
वहीं वीकेंड पर भी फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा खासा फुटफॉल मिला और इस हिस्टोरिकल ड्रामा के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ है। ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एकदम तैयार है।
मल्टी स्टारर फिल्म है ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’
बता दें कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ बड़े बजट की फिल्म है और इस मल्टी स्टारर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को कई भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ किया गया है। वहीं, फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकार हैं। दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आ रही है।