Pawan Singh Controversy: भोजपुरी के जाने-माने सितारे पवन सिंह इन दिनों किसी गाने या फिल्म नहीं बल्कि दो चीजों को लेकर चर्चा में हैं. एक तो उनके बिहार चुनाव 2025 को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि वह चुनावी मैदान में उतरेंगे या नहीं. अगर उतरेंगे तो किस जगह से. वहीं दूसरी चीज ये है कि पवन सिंह वाइफ ज्योति सिंह के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं. ज्योति ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए. पवन ने भी उन पर चुनाव लड़ने की मांग का आरोप लगाया. इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.
दरअसल, पवन सिंह के विवादों के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को साझा किया है. इसमें वह पवन सिंह के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, चांदनी और पवन को शादीशुदा लिबास में देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को साझा करने के साथ ही चांदनी ने पोस्ट में लिखा, ‘मुझसे लड़ने के लिए पूरे दो मुँह वाले लोगों को एक होना पड़ा कुछ तो बात होगी मुझमें ये बेज्जती बड़े इज़्ज़त से लौटाएंगे तुम्हें याद रखना हम तो सह गय अब तुम्हारी बारी है.’
यह भी पढ़ें: ‘सर्दी-ज़ुकाम जैसी छोटी बीमारियां नहीं होती लाले’, जब कैंसर सुन राजकुमार से मिलने पहुंचे थे दिलीप कुमार
मर्द टूट कर भी चुप रहते हैं- चांदनी सिंह
इसके अलावा चांदनी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सिंगल नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मर्द टूट कर भी चुप रहते हैं क्योंकि उन्हें दर्द में भी इज्ज़त संभालनी होती है.’ सोशल मीडिया पर चांदनी सिंह और पवन सिंह की फोटोज के सामने आने के साथ ही लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ कमेंट्स कर रहे हैं कि दोनों ने शादी कर ली? तो कुछ कह रहे हैं कि चांदनी सिंह, पवन को सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने कुछ भी क्लीयर नहीं किया है. गौरतलब है कि पवन सिंह और चांदनी के लिंक अप की काफी खबरें मीडिया में रही हैं. हालांकि, दोनों अपने रिलेशन को दोस्ती ही बताते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘लहंगा लहकाने वाले…’, अश्लील गानों को लेकर लोकगायिका का पवन सिंह पर निशाना, कहा- ‘छिछोरे गीत गाते रहेंगे?’
पवन सिंह ने ज्योति को दिया था जवाब
आपको बता दें कि वाइफ ज्योति सिंह के आरोपों पर पवन सिंह ने बीते दिन ही कॉन्फ्रेंस करके जवाब दिया था और कहा था कि वह विधायिका बनने के लिए ये सब कर रही हैं और वह इसके लिए इतना गिर जाएंगी इसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी. साथ ही नम आंखों से ये भी कहा था कि लोगों को औरत के आंसू दिख जाते हैं लेकिन एक मर्द का दर्द कभी नहीं दिखता है. हालांकि, इस पर ज्योति ने भी तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया था और कहा था कि अगर वह उन्हें पत्नी के तौर पर स्वीकार कर लेंगे तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि वह उन्हें गर्भपात की दवाइयां खिलाते थे. अगर वह रोकती थीं तो उनका शोषण किया जाता था.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे अबॉर्शन की दवा खिलाते थे…’, पवन सिंह की वाइफ ज्योति का बड़ा दावा, सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगा न्याय