---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, शादी के 8 महीने बाद घर आई खुशियां

फेमस टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने शादी के करीब 8 महीने बाद बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 23, 2025 09:04
pavitra rishta actress shruti kanwar blessed with baby boy reveal name asher
Shruti Kanwar File Photo

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने पिछले साल 2024 में अपने पवित्र रिश्ते की शुरुआत की थी। शादी के करीब 8 महीने बाद एक्ट्रेस के घर में किलकारी गूंजी है। उन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है और इस गुड न्यूज को फैंस के साथ एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। पोस्ट के साथ ही श्रुति कंवर ने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस ने पिछले साल 12 जुलाई 2024 को बॉयफ्रेंड अनिंद्य चक्रवर्ती के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी।

एक्ट्रेस ने किया बेबी बॉय का नाम रिवील

एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने इसी साल 22 फरवरी, 2025 को एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया था। अब एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत पोस्ट के साथ शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘हमारे दिलों में खुशियां हैं, प्यार है क्योंकि हमारे घर नन्हा मेहमान जो आया है। हमारा बेटा जिसका हम इस दुनिया में स्वागत करते हैं।’ इसी के साथ श्रुति कंवर ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम अशर रखा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की असली वजह क्या? CBI की क्लोजर रिपोर्ट में खुलासा

फैंस एक्ट्रेस को दे रहे बधाई

उधर, श्रुति कंवर के मां बनने के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो मेरी बार्बी डॉल।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो बार्बी डॉल।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों को दिल से बधाई हो।’ वहीं अन्य यूजर्स कपल को हार्ट इमोजी के साथ बधाई देते नहीं थक रहे हैं।

इन टीवी शो में आ चुकीं नजर

बता दें कि एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने अपने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना और मानव की बेटी ओवी देशमुख का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया था। इसके अलावा श्रुति कंवर को ‘डोली अरमानों की’, ‘मेरे दिल की लाइफलाइन’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ जैसे शो में देखा जा चुका है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 23, 2025 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें