पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने पिछले साल 2024 में अपने पवित्र रिश्ते की शुरुआत की थी। शादी के करीब 8 महीने बाद एक्ट्रेस के घर में किलकारी गूंजी है। उन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है और इस गुड न्यूज को फैंस के साथ एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। पोस्ट के साथ ही श्रुति कंवर ने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस ने पिछले साल 12 जुलाई 2024 को बॉयफ्रेंड अनिंद्य चक्रवर्ती के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी।
एक्ट्रेस ने किया बेबी बॉय का नाम रिवील
एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने इसी साल 22 फरवरी, 2025 को एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया था। अब एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत पोस्ट के साथ शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘हमारे दिलों में खुशियां हैं, प्यार है क्योंकि हमारे घर नन्हा मेहमान जो आया है। हमारा बेटा जिसका हम इस दुनिया में स्वागत करते हैं।’ इसी के साथ श्रुति कंवर ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम अशर रखा है।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की असली वजह क्या? CBI की क्लोजर रिपोर्ट में खुलासा
फैंस एक्ट्रेस को दे रहे बधाई
उधर, श्रुति कंवर के मां बनने के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो मेरी बार्बी डॉल।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो बार्बी डॉल।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों को दिल से बधाई हो।’ वहीं अन्य यूजर्स कपल को हार्ट इमोजी के साथ बधाई देते नहीं थक रहे हैं।
इन टीवी शो में आ चुकीं नजर
बता दें कि एक्ट्रेस श्रुति कंवर ने अपने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना और मानव की बेटी ओवी देशमुख का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया था। इसके अलावा श्रुति कंवर को ‘डोली अरमानों की’, ‘मेरे दिल की लाइफलाइन’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ जैसे शो में देखा जा चुका है।