Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी सिंगिंग को लेकर खूब चर्चा में हैं। इंटरनेट पर एक्ट्रेस की सिंगिंग को लेकर खूब बातें हो रही है। इस बीच अब परिणीति के लाइव सिंगिंग शो का एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा अपना दादाजी के फेवरेट गाने को गाती नजर आ रही है। वहीं, अब ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Iconic Gold Awards 2024: कौन बना बेस्ट एक्टर किसे मिली बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी, देखें विनर्स की लिस्ट
परिणीति ने गाया ‘आज जाने की जिद ना करो’
परिणीति चोपड़ा ने अपने लाइव सिंगिंग शो का एक क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि ये मेरे नाना का पसंदीदा गाना है। एक्ट्रेस इस वीडियो में ‘आज जाने की जिद ना करो’ गाना गाती नजर आ रही है। परिणीति के इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। साथ ही लोगों को ये वीडियो खूब पसंद भी आ रहा है।
यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि परी आपने बहुत अच्छा गाया। दूसरे यूजर ने लिखा कि उन्हें आपको यह गाते हुए सुन बहुत अच्छा लगेगा। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि बहुत ही सुंदर। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर एक्ट्रेस के वीडियो पर कर रहे हैं। बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में एक लाइव शो परफॉर्मेंस से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की ही।
मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने ये कर लिया- परिणीति
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस लाइव शो की कई तस्वीरें भी साझा की, जो फैंस को बहुत पसंद आई। वहीं, अपनी सिंगिंग के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस का कहना है कि इसके लिए उनके पति राघव ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस पर अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं। मैंने एक साथ दो करियर शुरू कर दिए हैं, जो पहले कभी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नहीं किया।