Parineeti Chopra-Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में इंगेजमेंट की हैं।
वहीं, सगाई के बाद दोनों के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस बीच परिणीति ने एक बार फिर से अपनी सगाई के अनसीन फोटोज को शेयर किया हैं।
परिणीति ने शेयर की सगाई की अनसीन फोटोज
दरअसल, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई के कुछ फोटोज को शेयर किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा हैं।
वहीं, पहली फोटो में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा परिणीति को बड़े ही प्यार से थामे हुए दिख रहे हैं।
साथ ही दूसरी फोटो में एक्ट्रेस अपने भाई शिवांग और सहज के साथ-साथ मंगेतर राघव चड्ढा के साथ दिल खोलकर हंसती हुई दिख रही हैं।
वहीं, तीसरी फोटो में परिणीति अपनी होने वाली सास को बड़े ही प्यार से गाल पर किस कर रही हैं।
इसके अलावा परिणीति चोपड़ा ने एक और फोटो शेयर की है, जोकि एक फैमिली फोटो है।
इसके साथ ही एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा अपने बहनोई राघव चड्ढा का तिलक करती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं, एक अन्य तस्वीर में परिणीति चोपड़ा ने बड़े ही प्यार से राघव चड्ढा को अपने गले से लगाया हुआ है। इस अनदेखी तस्वीर में राघव चड्ढा अपनी होने वाली पत्नी के आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा है कि- “हमारी इंगेजमेंट पार्टी एक सपने की तरह थी, जोकि खुशी, प्यार, डांस और भावनाओं से भरपूर रही”। साथ ही इस कैप्शन में परिणीति ने अपने मंगेतर राघव चड्ढा को अपना सपोर्ट, प्यार और सबसे अच्छा दोस्त बताया। कपल की सगाई की फोटोज अब खूब वायरल भी हो रही हैं।