Parineeti-Raghav Wedding: रविवार, 24 सितंबर को राजस्थान के शहर उदयपुर में ‘द लीला पैलेस’ (The Leela Palace) में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) शादी के अटूट बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी को लेकर कपल्स के साथ-साथ सभी परिवार वाले और फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दोनों ने इसी साल 13 मई को दिल्ली में सगाई की थी, जिसके बाद दोनों शादियों की तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसे में अब दोनों के फैंस को शादी की फोटो-वीडियो का इंतजार है। हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि अपनी शादी पर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra Wedding) कैसे लगने वाली हैं।
साथ ही वो किस रंग का लहंगा या साड़ी कैरी करने वाली हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की एक अजीब आदत के बारे में हम बात करने जा रहे हैं। हर किसी की एक आदत या अजीब आदत होती है, जिसको संभाल पाना दूसरे के लिए थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अगर बात सेलेब्स की आती है तो कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी कई तरह की अजीब आदतें होती हैं।
यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra ने चार साल पहले ही खोल दिया था अपनी शादी का ‘राज’! बताया था कब और किससे होगी वेडिंग?
Parineeti Chopra को इस चीज से लगता है डर
दरअसल, अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उनको प्लेन में बैठने से डर लगता है, जिसके लिए वो दवाइयां भी साथ में कैरी करती हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो किसी भी प्लेन में बैठने से पहले दवाइयों का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या एक्ट्रेस के पति राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को एक्ट्रेस के इस डर के बारे में पता है या नहीं। अगर पता है तो वो कैसे उनके इस डर को संभालेंगे।
शादी में करीबी दोस्त और परिवार होगा शामिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शादी में दोनों के करीबी दोस्तों के अलावा परिवार के बाकी सदस्य शामिल होंगे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। (Parineeti-Raghav Wedding)