Parineeti Chopra-Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी लव लाइफ के लिए कई बार सुर्खियों में आ जाते हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों की लव स्टोरी के चर्चे सुनने को मिल ही जाते हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद भी आती है और हर कोई उन्हें खूब प्यार भी करता है। राघव और परी की शादी के बाद कई तरह के सवाल उठे, जिनका जवाब अब खुद राघव ने दे दिया है।
राघव ने दिया जवाब
दरअसल, हाल ही में कपल को टीवी एंकर रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में देखा गया। इस दौरान दोनों ने खुद से जुड़े कई किस्से शेयर किए। इस शो में जब राघव और परी से उनकी शादी पर हुए खर्चे के बारे में सवाल किया गया, तो राघव ने जवाब देते हुए सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया। राघव ने कहा कि शादी दो लोगों के बीच होती है। एक आम आदमी है, लेकिन परिणीति आम नहीं हैं।
मैं एक गरीब बेटा हूं, अमीर बाप का और गरीब पति हूं अमीर बीवी का
राघव ने आगे कहा कि इंसान लाइफ में एक बार शादी करता है, तो मेरा मानना है कि जब भी शादी करो तो धूमधाम से करो। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने इस शादी की आलोचन की, तो मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं कि मैं एक गरीब बेटा हूं, अमीर बाप का और गरीब पति हूं अमीर बीवी का और शादी दोनों की थी। इसके बाद परिणीति कहती हैं कि शादी मेरी भी थी और मैंने बचपन से अपनी शादी के सपने देखे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
परी ने भी दिया जवाब
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरी शादी हो रही थी और मैं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी। हालांकि जब पूरा फोकस इस पर गया कि खर्चा किसने किया किसने नहीं, तो मैं थोड़ी उदास हो गई थी। इसके बाद जब राघव से पूछा गया कि उदयपुर के जिस होटल में आप रुके थे, उसका रेंट एक रात का 10 लाख रुपये था। इस पर राघव ने कहा कि ये सब गलत है।
अफवाहों को किया खारिज
राघव ने कहा कि वो कोई सात सितारा होटल नहीं था, एक पांच सितारा होटल था। उसमें 40-50 कमरे थे, जो हमने बुक किए थे और कोई भी कमरा दस लाख रुपये का नहीं था। राघव ने आगे कहा कि कुछ लोगों ने इतना हाइप बना दिया था कि इतने का कमरा है, इतने का सूट पहना था। ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने ही मेरा सूट सिलवाया था। कुल मिलाकर राघव ने अपनी शादी को लेकर उड़ी सभी अफवाहों को निराधार बताया।
यह भी पढ़ें- AP Dhillon को लगी ठोकर, गिरते हुए बाल-बाल बचे सिंगर, फिर किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल