---विज्ञापन---

Pankaj Udhas Funeral Updates: आज होगा ‘गजल गायक’ का अंतिम संस्कार, घर पहुंचा ‘सुरों के जादूगर’ का शव

Pankaj Udhas Funeral Live: 'गजल सम्राट' यानी पंकज उधास पंचतत्व में विलीन होने वाले हैं। सुरों के जादूगर का शव उनके घर पहुंच गया है। आज 3 से 5 बजे के बीच मुंबई में उनका अंतिम संस्कार होगा।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 27, 2024 12:12
Share :
Pankaj Udhas
Pankaj Udhas, image credit- News24

Pankaj Udhas Funeral Updates: आज ‘गजल सम्राट’ यानी पंकज उधास पंचतत्व में विलीन होने वाले हैं। सुरों के जादूगर के निधन से हर कोई बेहद दुखी है। सभी नम आंखों से पंकज उधास को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कैंसर की वजह से पंकज उधास का बीते दिन यानी 26 फरवरी को निधन हुआ, उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर दी थी। आज शाम 3 से 5 बजे तक मुंबई में गजल गायक का अंतिम संस्कार होगा।

आवाज के जादूगर ‘पंकज उधास’

बता दें कि पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। उन्होंने बचपने से ही गाना शुरू कर दिया था और अपने सपने को छोड़कर गायकी से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। पंकज उधास अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीतने में माहिर थे और उनकी आवाज का जादू हर किसी पर चलता था।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Nayaab Udhas (@nayaabudhas)

12:08 (IST) 27 Feb 2024
बेटी रीवा उधास

पंकज उधास की बेटी रीवा उधास भी अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए आ चुकी हैं। रीवा के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है। पिता के निधन से ना सिर्फ रीवा बल्कि पूरा परिवार और देश बेहद दुखी है।

12:03 (IST) 27 Feb 2024
कहां होगा अंतिम संस्कार?

आज हिंदू क्रिमेटोरियम, वर्ली (मुंबई), लैंडमार्कः फोर सीजन्स के अपोसिट,डॉक्टर ई मोसेस रोड वर्ली में पंकज उधास पंचतत्व में विलीन होने वाले हैं।

11:57 (IST) 27 Feb 2024
घर पहुंचा पंकज उधास का शव

आज गजल गायक का अंतिम संस्कार होने वाला है। पंकज उधास का शव मुंबई स्थित उनके घर पहुंचा गया है। सुरों के जादूगर का पूरा परिवार उनके अंतिम दर्शन के लिए एक साथ मौजूद है।

https://www.instagram.com/reel/C31wJ0zvGHZ/?igsh=Z2tudDZnM2RnaGkz

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Feb 27, 2024 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें