पंकज उधास की बेटी रीवा उधास भी अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए आ चुकी हैं। रीवा के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है। पिता के निधन से ना सिर्फ रीवा बल्कि पूरा परिवार और देश बेहद दुखी है।
---विज्ञापन---
Pankaj Udhas Funeral Updates: आज ‘गजल सम्राट’ यानी पंकज उधास पंचतत्व में विलीन होने वाले हैं। सुरों के जादूगर के निधन से हर कोई बेहद दुखी है। सभी नम आंखों से पंकज उधास को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कैंसर की वजह से पंकज उधास का बीते दिन यानी 26 फरवरी को निधन हुआ, उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर दी थी। आज शाम 3 से 5 बजे तक मुंबई में गजल गायक का अंतिम संस्कार होगा।
बता दें कि पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। उन्होंने बचपने से ही गाना शुरू कर दिया था और अपने सपने को छोड़कर गायकी से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। पंकज उधास अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीतने में माहिर थे और उनकी आवाज का जादू हर किसी पर चलता था।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
पंकज उधास की बेटी रीवा उधास भी अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए आ चुकी हैं। रीवा के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है। पिता के निधन से ना सिर्फ रीवा बल्कि पूरा परिवार और देश बेहद दुखी है।
आज हिंदू क्रिमेटोरियम, वर्ली (मुंबई), लैंडमार्कः फोर सीजन्स के अपोसिट,डॉक्टर ई मोसेस रोड वर्ली में पंकज उधास पंचतत्व में विलीन होने वाले हैं।
आज गजल गायक का अंतिम संस्कार होने वाला है। पंकज उधास का शव मुंबई स्थित उनके घर पहुंचा गया है। सुरों के जादूगर का पूरा परिवार उनके अंतिम दर्शन के लिए एक साथ मौजूद है।
https://www.instagram.com/reel/C31wJ0zvGHZ/?igsh=Z2tudDZnM2RnaGkz
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।