Pallavi Rao Announce Separation: फेमस बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप के अलगाव की खबर से फैंस अभी उबर नहीं पाए थे कि एक और मशहूर सेलिब्रिटी ने अपने अलगाव की जानकारी दी है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि पांड्या स्टोर फेम पल्लवी राव हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पल्लवी राव ने खुलासा किया है कि वह अपने पति सूरज राव से अलग हो गई हैं। दोनों की शादी को 22 साल हो चुके हैं और अब दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने यह खुलासा भी किया है कि वह पिछले दो हफ्तों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।
पल्लवी राव ने खुद की पुष्टि
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में पल्लवी राव ने पति सूरज राव से अलग होने की पुष्टि की है। अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान कहा, ‘सूरज और मेरे दो बच्चे हैं। पिछले कुछ वक्त से मेरे और सूरज के बीच तालमेल कुछ ठीक नहीं बैठ रहा था। इसलिए अब हमने अलग होने का फैसला ले लिया है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अलगाव की क्या है असली वजह?
पल्लवी राव ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि ये मेरे लिए मुश्किल फैसला था क्योंकि हमारी 21 साल की बेटी और 18 साल का बेटा है लेकिन कई बार कॉर्डियली अलग होना और शांतिपूर्ण तरीके से जिंदगी को जीना बेहतर होता है। मैं सूरज की रिस्पेक्ट करती हूं। उम्मीद करती हूं कि वह हमेशा अच्छे रहें। कुछ साल से हमारे बीच कम्पैटिबिलिटी को लेकर दिक्कत हो रही थी इसलिए हमने आखिरकार ये फैसला लिया।’
यह भी पढ़ें: फर्स्ट लव अगेन’ की फेमस एक्ट्रेस का कम उम्र में निधन, कैंसर से जूझ रही थीं Kang Seo-Ha
पल्लवी राव का वर्कफ्रंट
पल्लवी राव के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें फेमस टीवी शो पांड्या स्टोर के अलावा दीया और बाती हम, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद, शुभारंभ, मेरी आशिकी तुम्ही से, कयामत से कयामत तक और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की जैसे शो में देखा जा चुका है।