---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Humaira Asghar Ali का हुआ था मर्डर? पाकिस्तानी एक्ट्रेस के केस में आया नया मोड़

Humaira Asghar Ali Death Case: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली केस में याचिका दायर होने के बाद नया मोड़ आ गया है। कोर्ट ने पुलिस को क्राइम एंगल से जांच करने के आदेश दिए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 14, 2025 08:42
Humaira Asghar Ali Death Case
हुमैरा असगर अली केस में आया नया मोड़। Photo Credit- Instagram

Humaira Asghar Ali Death Case: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। पिछले हफ्ते ही एक्ट्रेस का शव कराची स्थित उनके अपार्टमेंट से सड़ी-गली अवस्था में पाया गया था। पुलिस की जांच और प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि हुमैरा की मौत पिछले साल 2024 में ही हो चुकी थी। अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है। एक नई याचिका दायर की गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस का मर्डर हुआ है। पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है और सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

कराची की सिटी कोर्ट में दायर की याचिका

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एआरवाई न्यूज में बताया गया है कि शाहजैब सोहेल नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक ने कराची की सिटी कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली का मर्डर किया गया था। शाहजैब ने कोर्ट से आग्रह किया है कि एक्ट्रेस के परिवार को भी जांच में शामिल किया जाए और पूछताछ की जाए।

---विज्ञापन---

कोर्ट ने पुलिस को दिए ये आदेश

याचिका में शाहजैब सोहेल की तरफ से कथित तौर पर हुमैरा असगर अली के अपार्टमेंट से मिले वीडियो सबूत का हवाला देते हुए कहा गया कि एक्ट्रेस का उनके परिवार के साथ तनावपूर्ण संबंध था। इसके अलावा शख्स ने याचिका में एक्ट्रेस की बरामदगी के तरीके पर भी शक जताया। केस में अचानक आए इस मोड़ के बाद कोर्ट ने पुलिस को क्राइम एंगल से जांच करने के भी आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: पाक एक्ट्रेस Humaira Asghar Ali की प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

अब तक कहां पहुंची पुलिस की जांच?

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली केस में पुलिस ने उनके टैबलेट और तीन मोबाइल फोन को जब्त करते हुए उन्हें अनलॉक करने में सफलता हासिल कर ली है। इसके अलावा एक्ट्रेस का एक लैपटॉप भी मिला है, जिसे अनलॉक करने की कोशिश की जा रही है जिससे पता चल सके कि हुमैरा आखिरी वक्त पर किस-किस के साथ में कनेक्टेड थीं?

First published on: Jul 14, 2025 08:42 AM

संबंधित खबरें