OTT Upcoming Release: अक्टूबर का दूसरा महीना शुरू हो गया है। इसी के साथ ओटीटी लवर्स के लिए नई फिल्में और वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो समेत कई प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही हैं। बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड फिल्में ‘स्त्री 2’, ‘सिरफिरा’, ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। इसके अलावा कुछ वेब सीरीज भी रिलीज हुईं। अब दूसरे हफ्ते में एक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर कुछ नए कंटेंट आ रहे हैं। अगर आप कुछ नई फिल्मों और सारीज का इंतजार कर रहे हैं तो आइए नजर डालते हैं पूरी लिस्ट पर…
रीता सान्याल
हॉरर फिल्म ‘1920’ और ‘द केरला स्टोरी’ जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग का दम दिखा चुकीं मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी नई वेब सीरीज ‘रीता सान्याल’ से आपका मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं। ये इन्वेस्टिगेटिव कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसमें अदा एक से ज्यादा कई किरदार में नजर आएंगी। अदा शर्मा की नये सीरीज 14 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
द लिंकन लॉयर- सीजन 3
कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित पॉपुलर वेब सीरीज ‘द लिंकन लॉयर’ अपने तीसरे सीजन के साथ आ रही है। इस सीरीज में फैंस को देखने को मिलेगा कि मिकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ की मुश्किलों से फाइट करते हुए दिखाई देगा। आगे क्या होगा ये सीरीज में पता चलेगा। यह वेब सीरीज 17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें: Netflix पर बवाल काट रहीं ये 10 फिल्में-सीरीज, टॉप 10 में GOAT का नंबर कहां?
आउटसाइड
अमेरिकन साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘आउटसाइड’ भी इस हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिस पर कुछ जोंबी ने अटैक कर दिया है। इसके बाद पूरा परिवार फार्म हाउस में शिफ्ट होता है, जहां उनके साथ क्या होता है ये फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि इस फिल्म को आप 17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स- सीजन 3
कैमरों से अलग रियल लाइफ में बॉलीवुड स्टार वाइफ की लाइफ कैसी होती है, ये दिखाती है ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ जिसका तीसरा सीजन अब रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में नीलम कोठारी, रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पस्सी नजर आएंगी। ये सीरीज 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
स्नेक्स एंड लैडर
तमिल कॉमेडी वेब सीरीज ‘स्नेक्स एंड लैडर’ भी इस हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज की कहानी 3 दोस्तों पर बेस्ड है, जो अचानक एक ऐसी मुश्किल में फंस जाते हैं, जहां से निकलने के लिए उन्हें उन मुश्किलों का सामना करना ही एक मात्र विकल्प नजर आता है। ये जर्नी उन तीनों के लिए काफी दिलचस्प होती है। इस सीरीज को 18 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।