---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mandala Murders की तरह डार्क थ्रिलर से भरपूर हैं ये 5 वेब सीरीज, OTT पर करें एन्जॉय

Dark Thriller Web Series: नेटफ्लिक्स पर थ्रिलर वेब सीरीज मंडला मर्डर्स स्ट्रीम हो गई है। हम आपको इसी तरह थ्रिल से भरपूर कई सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jul 27, 2025 11:06
OTT Web Series.
डार्क थ्रिलर वेब सीरीज। Photo Credit- Social Media

Dark Thriller Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वाणी कपूर और सुरवीन चावला की क्राइम-थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ रिलीज की जा चुकी है। इस सीरीज के कुल 8 एपिसोड हैं, जिसमें नॉर्थ इंडिया के एक शहर चरणदासपुर और उसके पास के जंगल में छिपे कई राज को उजागर किया गया है। सीरीज को रिलीज के बाद से दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स मिल नहीं रहा है। खैर राजनीति, धर्म और भ्रष्टाचार से भरपूर ‘मंडला मर्डर्स’ की तरह ही कई और वेब सीरीज हैं, जिनमें भी डार्क थ्रिलर को भर-भरकर दिखाया गया है। इन सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

हनीमून फोटोग्राफर

जियो हॉटस्टार पर पिछले साल 2024 में वेब सीरीज हनीमून फोटोग्राफर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज में आशा नेगी लीड रोल में हैं। सीरीज की कहानी  न्यूली मैरिड कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो हनीमून के लिए एक फोटोग्राफर को हायर करते हैं। तभी वहां एक मर्डर से पूरी कहानी पलट जाती है।

---विज्ञापन---

घोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज घोल साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज की कहानी कुछ सुपरनैचुरल शक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Friday Release: OTT से थिएटर तक आया एंटरटेनमेंट का सैलाब, रिलीज हुईं 8 फिल्में-सीरीज

बेताल

साल 2020 में रिलीज हुई हॉरर वेब सीरीज बेताल में भारतीय सैनिकों के एक ग्रुप को दिखाया गया है जिन्हें एक गांव को खाली कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इस दौरान गांव से जुड़े एक श्राप का पता चलता है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

असुर

अरशद वारसी, बरुण सोबती और रिद्धि डोगरा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज असुर जियो हाॅटस्टार पर मौजूद है। इस सीरीज की कहानी वाराणसी शहर से जुड़ी है, जहां एक साइको किलर खुद को पौराणिक राक्षस का पुनर्जन्म मानकर लोगों का मर्डर करता है।

लीला

नेटफ्लिक्स पर मौजूद लीला भी ऐसी ही डार्क थ्रिलर वेब सीरीज है, जो अधिनायकवादी शासन पर बेस्ड है। सीरीज में एक मां अपनी लापता बेटी लीला को खोजने के लिए एक क्रूर व्यवस्था का सामना करती है।

First published on: Jul 27, 2025 11:06 AM

संबंधित खबरें